logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Bean sheet
बीन शीट पीड़कनाशियों के आंकड़ों का अभिलेख।

Becqueral
बैकेरल मापन की अंतर्राष्‍ट्रीय पद्‍धति में रेडियोऐक्टिव क्षय के लिए सामान्यत प्रयोग किए जाने वाले मात्रक।

Bed load
संस्तर भार किसी सरिता की तली में प्रवाहित होने वाली गाद, बालू, बजरी आदि का आयतन या भार की मात्रा।

Behavioural ecology
व्यावहारिक पारिस्थितिकी प्राकृतिक आवास में किसी जीव के व्यवहार का अध्ययन।

Bench scale test
बेंच स्केल परीक्षण संभावी परिशोधन प्रौद्‍योगिकियों का प्रयोगशाला में परीक्षण।

Benthic zone
नितलस्थ मंडल अलवणजल की झील या जलीय पारितंत्र का निम्‍नतम क्षेत्र।

Best available evidence
सर्वोत्‍तम उपलब्ध साक्ष्य निर्णायक साक्ष्य के उपलब्ध न होने पर वह साक्ष्य जो सर्वाधिक विश्‍वनीय और अनुकूलतम प्रतीत होने के कारण सर्वोत्‍तम साक्ष्य के रूप में स्वीकार किया जाता है।

Best available control technology (bact)
सर्वोत्‍तम प्राप्य नियंत्रण प्रौद्‍योगिकी ऊर्जा, पर्यावरण और अन्य लागतों को ध्यान में रखते हुए किसी विशिष्‍ट स्रोत से होने वाले वायु प्रदूषक के उत्सर्जन को कम से कम से कम करने के लिए उपलब्ध प्रौद्‍योगिकी।

Beta diversity
बीटा विविधता एक से अधिक समुदायों के बीच विविधता।

B - horizon
B - संस्तर मृदा परिच्छेदिका के A - संस्तर के नीचे पाई जाने वाली परत।


logo