logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Two-stage regulation
द्विचरण नियमन: एक गैस पाइप तंत्र जिसमें प्रयोग से पूर्व गैस दाब को दो बार कम किया जाता है। पहले चरण में वितरण के लिए संभरण पात्र में दाब 10 या 15 psig कम किया जाता है और दूसरे चरण में साधित्र के लिए दाब को 24 सेमी. जल-स्तंभ तक कम किया जाता है।


logo