logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Gas-oil ratio
गैस तेल अनुपात: कूप से उत्पन्न गैस और तेल का आयतनी अनुपात।

Gasoline
गैसोलीन (पेट्रोल): स्फुलिंग-प्रज्वलन इंजन में ईंधन के रूप में प्रयोग किया जाने वाला एक परिष्कृत पेट्रोलियम नैफ्था। इसका क्वथनांक प्रायः 30-20˚C होता है। वाष्पशीलता, अस्फोटन-दर और गंधक की मात्रा इसकी गुणता को प्रभावित करते हैं।

Gasoline dope
गैसोलीन डोप: गैसोलीन की ऑक्टेन-संख्या को बढ़ाते के लिए प्रयुक्त टेट्राएथिल लेड जैसे पदार्थ।

Gas reversion
गैस प्रत्यावर्तन: हाइड्रोकार्बन गैसों के तापीय बहुलकन या ऐल्किलन के साथ नैफ्था का तापीय भंजन या संभवन जो एक ही अभिक्रिया में पूरा होता है।

Gas sand
गैस बालू: प्राकृत गैस युक्त भूमिगत-संस्तर में बालू या संरघ्र बालू-पत्थर।

Gas turbine
गैस टरबाइन: एक प्रकार का इंजन जिसमें वाष्प (जलबाष्प के अतिरिक्त) को दाब द्वारा टरबाइन फलकों की ओर प्रेषित किया जाता है। प्रसारित वाष्प की ऊर्जा, टरबाइन को चक्रगति प्रदान करती है।

Gathering station
संग्रहण केन्द्र: मुख्य संवरण पाइप लाइन पर एक प्रचालन केंद्र जहां से गैस, अलग-अलग पाइप लाइनों द्वारा विभिन्न स्थानों को भेजी जाती है।

Gauge
प्रमापी: एक यंत्र जिससे किसी वस्तु की मात्रा, व्यास, शक्ति एवं गुणधर्म आदि मापे या दर्शाये जा सकते हैं।

Gauge pressure
प्रमापी दाब: सामान्यतः मापन युक्तियों द्वारा मापा गया दाब। यथार्थ दाब ज्ञात करने के लिए प्रमापी-दाब में वायुमंडलीय-दाब जोड़ा जाता है।

Gauge table
प्रमापी सारणी: कुंड में भरे द्रव के माप को दर्शाने वाली एक तालिका। सामान्यतः प्रयुक्त माप का अल्पतमांक 1/8 इंच या 1/6 इंच होता है।


logo