logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Fishing
खोजना: असावधानीवश पाइप, आवरक तथा अन्य सामान आदि के छिद्र में गिर जाने पर उन्हें निकालना।

Fixed bed hydroforming
स्थिर तल हाइड्रोफामिंग: एक पुनः संभावित प्रक्रम, जिसमें सक्रियत ऐलुमिना पर निक्षेपित मॉलिब्डेनम ऑक्साइड का उत्प्रेरक के रूप में प्रयोग किया जाता है।

Fixed bed operation
स्थिर संस्तर प्रचालन: एक प्रकार का प्रचालन जिसमें उत्प्रेरक रियेक्टर में स्थिर रहता है और उत्प्रेरक का आवधिक पुर्नजनन हो सकता है।

Fixed carbon
स्थिर कार्बन: कोयले, कोक और बिटूमेनी पदार्थों के भंजक आसवन में राख के अतिरिक्त बचा अवशेष जिसको विभिन्न निर्धारित विधियों द्वारा ज्ञात किया जाता है।

Fixed gas
स्थिर गैस: प्रक्रम के दाब या ताप पर संधनित नहीं होने वाली गैस।

Fixed oil
अवाष्पशील तेल: विघटन या रासायनिक संरचना के परिवर्तन के बिना आसुत न होने वाले तेल।: उदाहरणार्थ-वनस्पति और जन्तु तेल।

Fixed orifice spud
स्थिर रंध्र स्पैंड: रंध्र युक्त एक विलगनीय डॉट जिससे गैस के प्रवाह को नियंत्रित नहीं किया जा सकता।

Flammable
ज्वलनशील: देखिए-inflammable

Flame arrester
ज्वाला विरामक: छिद्रित प्लेटों या तलों का एक समुच्चय। यह एक आवरण में बन्द रहता है और पेट्रोलियम भंडारण-कूप के ऊपर, वायु-नलिका से जुड़ा रहता है।

Flame propagation
ज्वाला संचरण: ज्वाला उत्पादन-बिन्दु से दहन योग्य में ज्वाला का फैलाव।


logo