logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Driller
प्रवेधक: प्रवेधन करने वाला व्यक्ति।

Drilling mud
प्रवेधन पंक: मृत्तिका जल तथा रसायनों से युक्त एक पायस जो टूक का ताप कम रखने, दीवारों से मलबा धोने और द्रव-गैस का दाब कम करने के लिए प्रवेधन पाइप द्वारा डाला जाता है।

Drill pipe
प्रवेधन पाइप: इस्पात पाइप जो रिग सतह से प्रवेधनी कालर तथा छिद्र के तल पर टूक से कसे रहते हैं। ये घूर्णी गति द्वारा प्रवेधन पंक को पृष्ठ से छिद्र के तल तक ले जाते हैं।

Drill stem
वेधन स्तंभ: इस्पात की वेलनाकार शलाका जो भार प्रदान करने के लिए तार रज्जु टूक के साथ कसी रहती है।

Drill stem test
वेधन स्तंभ परीक्षण: कूप से तेल की उत्पादन-क्षमता से संबंधित परीक्षण।

Drill string
प्रवेधन रज्जु: संयुक्त क्रमागत पाइप जो टूक से जूड़ा रहता है। यह कीचड़ को टूक तक ले जाता है और उसे घूर्णी गति में घुमाता है।

Drum flash
ड्रम प्रस्फुर: एक ड्रम जिसमें एक पूर्वतापक या विनियमित्र से गर्म उत्पादित पदार्थ का चालन किया जाता है। ड्रम का उद्देश्य वाष्पन करना और वाष्पशील पदार्थों को पृथक करना होता है, जिससे प्रभाजन सुविधाजनक हो जाता है।

Dry gas
तेल रहित गैस: भारी प्रभाज से मुक्त एक खनिज गैस जिसमें मुख्यतः मेथेन तथा एथेन होती है।

Dry hole (duster)
शुष्क कूप: व्यावसायिक मात्रा में तेल या गैस उत्पादन न कर सकने वाला कूप।

Dry ice
ठोस कार्बन डाइऑक्साइड: देखिए-carbon dioxide


logo