logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Distribution loss
वितरण हानि: वितरण के दौरान उपभोक्ताओं को गैस उपलब्ध कराने में गैस की मात्रा जो पाइप के रिसाव या स्रवण से नष्ट हो जाती है।

Distribution mains
वितरण पाइप: फुटकर सेवा-क्षेत्र में गैस के परिवहन या वितरण के लिए प्रयुक्त पाइप।

Distribution system
वितरण तंत्र: स्थानीय संभरण से उपभोक्ताओं तक गैस के संभरण तथा नियंत्रण के लिए प्रयुक्त पाइप, सेवायें तथा उपस्कर।

Disulphide oils
डाइसल्फाइड तेल: एक तैलीय स्तर के रूप में निकाले गए मर्केप्टन के आक्सीकरण से प्राप्त तेल।

Doctor solution
डॉक्टर विलयन: लेड ऑक्साइड तथा सोडियम हाइड्रॉक्साइड से बनाया गया विलयन, जो हल्के पेट्रोलियम आसुतों से मर्केप्टन तथा कुछ विशिष्ट सल्फर यौगिकों के परिष्करण में प्रयुक्त होता है।

Doctor sweetening
डॉक्टर मधुरण: गैसोलीन विलायक तथा कैरोसीन के मधुरण के लिए एक परिष्करण प्रक्रम, जो, क्षारीय सोडियम प्लम्बाइट तथा सल्फर के प्रयोग से मर्केप्टन को डाइसल्फाइड में बदल देता है।

Doctor test
डॉक्टर परीक्षण: पेट्रोलियम में गंधक और उसके कुछ यौगिकों की उपस्थिति ज्ञात करने का एक परीक्षण। यदि गंधक उपस्थित हो तो पेट्रोलियम आसुतों में सोडियम प्लम्बाइट मिलाने से उसका रंग गहरा हो जाता है।

Doctor treatment
डॉक्टर उपचार: गैसोलीन की गंध का सुधारने के लिए उसका सोडियम प्लम्बाइट विलयन और सल्फर से उपचार।

Dodecyl benezene
डोडेसिल बेन्जीन: प्रोपिलीन टेट्रामर और बेन्जीन के ऐल्किलन द्वारा बनाया गया द्रव कर्दम। इसका उपयोग ऐल्किल ऐरिल सल्फोनेट अपमार्जक के निर्माण में होता है।

Dog house
यंत्र कक्ष: प्रवेधन रिग पर या उसके पास बना एक छोटा कमरा जिसमें छोटे-छोटे आवश्यक उपकरण रखें जाते हैं।


logo