logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Dimer
द्वितय: किसी सरल यौगिक या मूलक के दो अणुओं के संयोग से बना यौगिक।

Diolefin
डाइओलिफिन: एक विवृतशृंखल हाइड्रोकार्बन, जिसके प्रत्येक अणु में दो आबंध होते हैं। इनका सामान्य सूत्र Cn H2n-2 है, जैसे ब्यूटाडाईन।

Diolefin hydrogenation
डाइओलिफिन हाइड्रोजनन: एक स्थिर संस्तर उत्प्रेरकी प्रक्रम जिसमें ऐल्किलन के भरण स्टॉक में C4 व C5 प्रभाजों का हाइड्रोजनन होता है और मोनोओलिफीन बनते हैं।

Directional drilling
दिशिक वेधन: ऊर्ध्वाधर रेखा से एक निश्चित कोण पर कूप खोदना। यह दलदल आदि बाधाओं को दूर करके टेढ़े-मेढ़े तलीय छिद्र के स्थान को ठीक करने के लिए किया जाता है।

Disc and doughtnut
डिस्क और डोनट: प्रभाजक टावर की एक विशेष रचना जिसमें डिस्क और डोनट आकार की प्लेटें एकांतरतः लगी रहती हैं। ये मिश्रण क्रिया को संपन्न करती है।

Distillate
आसुत: आसवन से प्राप्त उत्पाद। यह आसोत्र से निकली गैस के संघनन से बनता है।

Distillate fuel oils
आसुत ईंधन तेल: अपरिष्कृत पेट्रोलियम से आसवन द्वारा प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से बने ईंधन तेल।

Distillation curve
आसवन वक्र: आसुत उत्पाद की प्रतिशत मात्रा और ताप के मध्य संबंध दर्शाने वाला वक्र। विभिन्न तापों पर आसुत की संचयी प्रतिशत मात्रा और ताप का ज्यामितीय निरुपण।

Distillation loss
आसवन ह्रास: मानक आसवन में मूल प्रविष्ट द्रव की मात्रा तथा संघनित पदार्थ और अवशोष की मात्रा के योग में अंतर।

Distillate range
आसवन परास: प्रत्येक शुद्ध पदार्थ का नियत दाब पर एक निश्चित क्वथनांक होता है। घटकों का मिश्रण एक ताप परास में उबलता है। वाष्पन, निम्नतर सीमा से प्रारंभ होकर परास की उच्चतर सीमा पर समाप्त होता है।


logo