logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Desorption
विशोषण: अधिशोषण की विपरित क्रिया। इसके द्वारा अधिशोषक से पदार्थ को पृथक किया जाता है।

Destructive distillation
मंजक आसवन: एक आसवन प्रक्रम, जिसमें वायु की अनुपस्थिति में मिश्रण या कार्बनिक यौगिकों को उच्च ताप तक गर्म किया जाता है। इसके फलस्वरूप पदार्थ का विघटन होता है और वाष्पशील पदार्थ पृथक हो जाते हैं।

Desulphurisation
विगंधकन: स्टॉक से गंधक या गंधक यौगिकों को अलग करना।

Detergent oil
अपमार्जक तेल: एक योज्य जो स्नेहन तंत्र से गोंद, आपंक और अन्य निक्षेपों को पृथक कर उन्हें तेल में निलंबित रखता है।

D.T.E. Oil
डी.टी.ई. तेल: डीजल, टरबाइन या इंजन तेल के स्थान पर प्रयोग किया जाने वाला तेल।

Development well
विकास कूप: खुदा हुआ कुंआ जिसमें उत्पादन प्राप्त करने के लिए आवश्यक गैस व तेल हो।

Dewaxed lubricating oil
विमोमित स्नेहक तेल: स्नेहक तेल जिससे मोम पृथक किया जा चुका हो।

Dew point
ओसांक: वह ताप बिन्दु जिस पर वाष्प संघनित होना प्रारंभ करती है।

Dibromoethane
डाइब्रोमोएथेन: देखिए-ethylene dibromide

Dichloroethane
डाइक्लोरोएथेन: देखिए-ethylene dichloride


logo