logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Depentaniser
विपेन्टेनक: एक प्रभाजक स्तंभ जो हाइड्रोकार्बन के मिश्रण से पेन्टेन और हल्के प्रभाजों को अलग करता है।

Depletion type reservoir
ह्रासी तैलाशय: तेल में विलीन गैस के प्रसार से उत्पन्न, तेल प्रदान करने वाला तैलाशय।

Depolymerisation
विबहुलकन: बहुलकन की विपरीत क्रिया। इसके अन्तर्गत हल्के बहुलकों से कम क्वथनांक वाले हाइड्रोकार्बन प्राप्त किए जाते हैं।

Depropanisation
विप्रोपेनीकरण: एक आसवन प्रक्रम जिसमें भारी घटकों से प्रोपेन व हल्के प्रभाज पृथक किए जाते हैं।

Depropanised
विप्रोपेनित: ऐसी गैस धारा जिसमें से प्रोपेन और हल्के घटक पृथक कर दिए गए हों।

Depropanizer
विप्रोपेनित्र: एक प्रभाजक स्तंभ जिसमें से प्रोपेन और हल्के घटक पृथक किए जाते हैं।

Derivative
व्युत्पन्न: कोई यौगिक जो किसी अन्य योगिक से भौतिक या रासायनिक प्रक्रमों द्वारा उत्पन्न होता है।

Derrick
डेरिक: कूप के वेधन-मुख पर निर्मित इस्पात रचना जो प्रवेधन सज्जा को आलम्ब प्रदान करती है।

Derv fuel: (diesel engine road vehicle fuel)
डी.इ.आर.वी.ईंधन: उच्च गति संपीड़न प्रज्वलन इंजन में ईंधन के रूप में प्रयुक्त गैस-तेल।

Desalting
विलवणन: अपरिष्कृत तेलों से कैल्सियम क्लोराइड, मैग्नीशियम क्लोराइड तथा सोडियम क्लोराइड जैसे लवणों को पृथक करने की क्रिया।


logo