logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Batch process
घान प्रक्रम: एक प्रक्रम जिसमें घान के रूप में पेट्रोलियम अथवा उसके किसी प्रभाज का आसवन या कोई अन्य प्रक्रिया की जाती है।

Batch system: (intermittent system)
घान प्रणाली: घान तेल को गर्म करके ताप बढ़ाते हुए विभिन्न प्रभाजों में आसवन करने की विधि। इसे आन्तरायिक प्रणाली (intermittent system) भी कहते हैं।

Batch vaporisation
घान बाष्पन: ताप द्वारा किसी द्रव की निर्दिष्ट मात्रा से वाष्प प्राप्त करना।

Battery
बैटरी: आसोत्रों, क्वथित्रों तथा भंजन-नलिकाओं की श्रेणी जो एक यूनिट के रूप में कार्य करती है।

Battery limit
बैटरी सीमा: जब परिष्करणशाला में किसी बैटरी या यूनिट का निर्माण एक कम्पनी या ठेकेदार द्वारा किया जाता है तो उस दशा में ठेकेदार का कार्यक्षेत्र बैटरी सीमा कहलाता है।

Baume gravity
बोमे गुरुत्व: बोमे पैमाने पर व्यक्त विशिष्ट गुरुत्व जिसमें यह ज्ञात होता है कि द्रव, जल से भारी है या हल्का।: जल से हल्के द्रवों के लिए, 600 F/600 F पर: वि. गु. = 140: 130+deg Be: जल से भारी द्रवों के लिए, 600 F/600 F पर: वि. गु. = 145: 145-deg Be

Baume hydrometer
बोमे हाइड्रोमीटर: तरल का बोमे गुरुत्व मापने का यंत्र।

Bed
संस्तर: शैल या भूमि की विशेष तह।

Bell cap
घंटाकाराटोप, बेल कैप: किसी टॉवर में राइजर के ऊपर स्थित एक अर्धगोलाकार संचक। यह वाष्प को द्रव-परत के मध्य से ट्रे पर ले जाती है।

Bender process
बैडर प्रक्रम: हल्के आसुतों के मधुरण के लिए एक स्थिर संस्तरी रासायनिक उपचार, जिसमें लेड सल्फाइड उत्प्रेरक के रूप में प्रयुक्त होता है। मधुरण, मरकेप्टन को ऑक्सीकरण द्वारा डाइस्लफाइड में बदल देता है।


logo