logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Butanoic acid
ब्यूटेनॉइक अम्ल: देखिए-butyric acid

Butanol
ब्यूटनॉल: देखिए-n-butyl alcohol

Butanol-2
ब्यूटेनॉल-2: देखिए-sec-butylalcohol

Butyl carbinol
ब्यूटिल कार्बिनॉल: देखिए-amyl alcohol

Butylene-1
ब्यूटिलीन-1: परिष्करणी गैसों या पेट्रोलियम भंजन से बनाई गई रंगहीन गैस। इसका उपयोग ऐल्किलेट गैसोलीन, ब्यूटाडाईन और अन्य रसायनों के निर्माण में होता है।

Butylene-2: (butene-2, dimethyl ethylene)
ब्यूटिलीन-2: परिष्करणी गैसों या पेट्रोलियम भंजन से बनाई गई रंगहीन गैस। इसका उपयोग ऐल्किलेट गैसोलीन, ब्यूटाडाईन और अन्य रसायनों के निर्माण में होता है।

Butyric acid: (butanoic acid, ethyl acetic acid)
ब्यूटिरीक अम्ल: ब्यूटेन या ब्यूटिरैल्डिहाइड के ऑक्सीकरण द्वारा बनाया गया रंगहीन द्रव। इसका उपयोग सेलुलोस ब्यूटिरेट तथा सेलुलोस ऐसोटेट-ब्यूटिरेट प्लास्टिक, प्लास्टिककारी तथा लैकर के निर्माण में होता है।

Byproduct
उपोत्पाद: किसी निर्माण-प्रक्रम में प्रमुख पदार्थ के अलावा प्राप्त होने वाले अन्य अत्पाद।

Brake horse power
ब्रेक अश्व-शक्ति: वह अश्व शक्ति जो इंजन द्वारा ब्रेक या डायनोमीटर पर प्रदत्त की जाती है।


logo