logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Wholesaler
थोक व्यापारी, थोक विक्रेता
उत्पादक अथवा खुदरा व्यापारी के बीच माल अथवा उत्पाद के बहुमात्रा वितरण का कार्य करने वाली सारणी।

Winding up
समेटना, समापन
किसी व्यवसाय अथवा कंपनी को स्वेच्छा से अथवा अदालती आदेश के अंतर्गत बंद करना।

Window dressing
1. बाह्य अलंकरण, दुकान की सजावट 2. ऊपरी दिखावट
1. बाह्य अलंकरण, दुकान की सजावट : विक्रय-कला का एक तत्त्व। ग्राहक को दुकान तथा माल की ओर आकर्षित करने के लिए माल को सजाना अथवा दुकान की सज्जा करना।
2. ऊपरी दिखावट : तुलन-पत्र अथवा अन्य वित्तीय विवरणों को इस रूप में प्रस्तुत करना जिससे कंपनी की माली हालत उसकी वास्तविक हालत से ज्यादा अच्छी दिखाई दे।

Working capital
कार्यशील पूँजी
वह पूँजी-राशि जो प्रतिष्ठान का कारोबार चलाने के लिए इस्तेमाल में आ रही है। प्रतिष्ठान की चालू परिसंपत्तियों में से चालू देयताएँ घटा देने पर 'कार्यशील पूँजी' की मात्रा निकल आती है।

Working partner
सक्रिय साझेदार
ऐसा साझेदार जो फ़र्म के व्यापार अथवा व्यवसाय में स्वयं योगदान करता है। साझेदार कभी-कभी फ़र्म में स्वयं पूँजी लगाने के स्थान पर अपनी कुशलता और मेहनत के बदले ही फ़र्म के लाभ में अपने हिस्से का हक़दार बनता है।

Written down value
अवलिखित मूल्य, ह्रासित मूल्य
किसी परिसंपत्ति के खाता-मूल्य से मूल्यह्रास की राशि घटाकर निकाली गई रक़म।


logo