logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Trade discount
व्यापारिक बट्टा
विनिर्माता द्वारा अपने उत्पाद की बिक्री करने वाले थोक अथवा खुदरा व्यापारियों को माल की सूचीगत क़ीमतों पर दिया जाने वाला कमीशन।

Trade mark
ट्रेड मार्क, मार्का, व्यापार-चिह्न
उपभोक्ताओं को माल की गुणवत्ता और उत्पादक के नाम का बोध कराने तथा अपने उत्पाद को अन्य दूसरे उत्पादों अथवा सेवाओं से पृथक् दिखाने के लिये उत्पादक द्वारा माल पर छापा गया कोई विशेष चिह्न, संकेत, चित्र, नाम आदि।
दे. brand भी

Trading account
व्यापार-लेखा
सकल लाभ आकलित करने के लिए व्यापारी करने के लिए व्यापारी द्वारा तैयार किया जाने वाला आवधिक लेखा जिसमें विक्रय तथा अन्य आय-स्रोत एक ओर तथा विक्रीत माल की लागत दूसरी ओर दिखाई जाती है।

Transient goods
असंचेय वस्तुएँ
वे वस्तुएँ जिनका संचय करके अधिक समय तक न रखा जा सके यथा, खाने पीने की चीज़ें।

Traveller's cheque
यात्री चैक, ट्रैवलर चैक
यात्रियों की सुविधा के लिए बैंकों द्वारा जारी किये जाने वाले चैक। 'यात्री चैक' पर यात्री के हस्ताक्षरों का नमूना रहता है। वह बैंक की किसी शाखा में उक्त चैक प्रस्तुत करके और बैंक के अधिकारी के समक्ष अपने हस्ताक्षर करके चैक भुना सकता है। 'यात्री चैक' का प्रमुख लाभ यह है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान नक़द राशि ले जाने के झंझट और जोख़िम से बच जाता है।

Trial balance
शेष-परीक्षण-पत्र, शेष-परीक्षण, तलपट
खतियान की शुद्धता की जाँच के लिए लेखाओं की जमा और नामे बाक़ियों को दो ख़ानों में लिखकर तैयार किया गया एक विवरण। इन ख़ानों के जोड़ का बराबर होना खतियान की गणितीय शुद्धता का प्रमाण होता है।

Turnover
कुल बिक्री, आवर्त, पण्यावर्त
कुल बिक्री : प्रतिष्ठान द्वारा किसी निर्दिष्ट अवधि में किया गया कुल कारोबार।
आवर्त, पण्यावर्त : किसी कारोबार में, एक दी हुई अवधि में, पूँजी अथवा माल के प्रयोग की बारंबारता जो प्रायः एक अनुपात के रूप में आकलित की जाती है। उदाहरण के लिए,
कुल वार्षिक बिक्री कुल वार्षिक बिक्री
--------------------- अथवा --------------------
औसत आय औसत प्रयुक्त पूँजी

Turnover tax
पण्यावर्त कर
किसी वस्तु या सेवा के सभी प्रकार के सौदों पर लगने वाला मूल्यानुसार कर - ये सौदे चाहे खुदरा हों या थोक। यह कर वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन और वितरण के सभी चरणों पर लगाया जाता है।

Tying contract
अनुबद्ध संविदा, अनुबद्ध बिक्री
ऐसी बिक्री जिसमें ख़रीदार को अपनी जरूरत की चीज़ के साथ-साथ विक्रेता द्वारा उसके मत्थे मढ़ी गई कोई दूसरी चीज़ भी ख़रीदनी पड़ती है इस प्रकार की बिक्री नितांत अनुचित है परंतु बाज़ार में किसी आवश्यक वस्तु की दुर्लभता होने पर ख़रीदार को इस जबरन ख़रीद का शिकार होना पड़ता है। उदाहरणार्थ, युद्ध काल में वस्त्र-नियंत्रण के दौरान उपभोक्ताओं को महीन कपड़े की धोतियों के साथ छींट आदि भी ख़रीदनी पड़ती थी।


logo