logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Smuggling
तस्करी, तस्कर व्यापार
माल को एक देश से दूसरे देश में गुप्त तथा अवैधानिक रूप से लाने-ले-जाने का कार्य। यह व्यापार अवैध इसलिए होता है कि तस्कर न केवल सरकारी शुल्कों की चोरी करता है अपितु कुछ ऐसी वस्तुओं का भी आयात-निर्यात करता है जो सरकार द्वारा निषिद्ध हैं।

Social overheads
सामाजिक उपरिलागत
दे. infrastructure

Soft currency
सुलभ मुद्रा, सुलभ करेन्सी
ऐसी मुद्रा जो विदेशी मुद्रा-बाज़ार में बहुतायत से उपलब्ध हो। यह अक्सर उन देशों की मुद्रा पर लागू होता है जिनके आयात प्रायः उनके निर्यातों से कहीं अधिक होते हैं।
तुल. दे. hard currency

Sole agent
एकमात्र अभिकर्ता, एकमात्र एजेन्ट
विनिर्माता द्वारा अपने उत्पाद की बिक्री-व्यवस्था के लिये नियुक्त की गई एकल फ़र्म (अथवा व्यक्ति) जिसे क्षेत्रीय, राष्ट्रीय अथवा अंतर्राष्ट्रीय वितरण के अनन्य अधिकार दिए जाते हैं।

Special endorsement
नामजोग बेचान, नामजोग पृष्ठांकन
ऐसा बेचान जिसमें उस व्यक्ति के नाम का उल्लेख कर दिया गया है जिसे प्रपत्र अंतरित किया जा रहा है।

Specific duty
परिमाणपरक शुल्क
वस्तु के भार, आयतन या संख्या के अनुसार लगाया गया सीमा शुल्क, उत्पादन-शुल्क या चुंगी।
तुल. दे. ad valorem duty

Speculation
सट्टा, फाटका
किसी जिन्स, बहुमूल्य धातु अथवा शेयरों आदि को एक समय ख़रीद कर कुछ समय बाद बेच देने और इस दौरान क़ीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव से फ़ायदा उठा लेने का सौदा।

Spot market
हाज़िर बाज़ार
वस्तुओं की ख़रीद-बेच का ऐसा बाज़ार जिसमें माल की सुपुर्दगी तत्काल देने का चलन होता है।

Stale cheque
गतावधि चैक
ऐसा चैक जो परंपरा द्वारा निर्दिष्ट समय के बीत जाने के बाद भुगतान के लिए प्रस्तुत किया गया है।

Standard coin
मानक सिक्का
सिद्धांततः ऐसा सिक्का जिसका धातु-मूल्य और अंकित मूल्य बराबर हो।


logo