logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Hull policy
पोतकाय पॉलिसी
नौवहन और वायुवहन बीमा के क्षेत्र में पोत अथवा जहाज़ के ढाँचे, उसकी मशीनरी तथा उपस्करों को बीमा-संरक्षण प्रदान करने वाली पॉलिसी।

Hyper inflation
अतिस्फीति
अत्यधिक मुद्रा-प्रसार के कारण क़ीमतों में इतनी भारी तथा लगातार वृद्धि कि मुद्रा की कोई अहमियत ही न रह जाए। युद्ध अथवा क्रांतियों से उत्पन्न परिस्थितियाँ प्रायः ऐसी भीषण स्थिति को जन्म देती हैं। प्रथम विश्वयुद्ध के बाद जर्मनी आदि देशों में और हाल ही में चिली देश में ऐसी ही हालत हो गई थी।
समान. galloping inflation, runaway inflation

Hypothecation of goods
माल रेहन रखना, माल बंधक रखना
माल की सांपार्श्विक प्रतिभूति प्रदान करने की विधि जिसमें संपत्ति का स्वामित्व और कब्ज़ा, दोनों ऋणी के पास ही रहते हैं। यही नहीं, ऋणी उस संपत्ति का उपयोग कर सकता है और उससे लाभार्जन भी कर सकता है। ऋण दाता को केवल यह अधिकार मिलता है कि ऋणी द्वारा ऋण का भुगतान न किए जाने पर वह उस संपत्ति को बिकवा सकता है।


logo