logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Free port
मुक्तपत्तन, निःशुल्क पत्तन
ऐसा पत्तन जहाँ पुनर्निर्यात के लिए आए माल पर शुल्क नहीं लगाया जाता। इससे शुल्क वापसी की कार्यवाही करने की जरूरत नहीं पड़ती।

Free time
अनुमत समय, समय छूट
डिब्बा भर माल पर परेषक को लदाई के लिये और परेषिती को उतराई के लिए दिया गया समय। इस अवधि के बाद विलंब शुल्क (डेमरेज) लगने लगता है।

Freight
भाड़ा, माल भाड़ा, ढुलाई; माल
भाड़ा, माल भाड़ा, ढुलाई : माल को एक जगह से दूसरी जगह लाने-ले जाने के लिए वाहक द्वारा लदानकर्ता से वसूल किया गया प्रभार।
माल : वाहक द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान को ढोया जाने वाला सामान।

Freight revenue
भाड़ा-आय
परिवहन प्रतिष्ठान को ढुलाई से प्राप्त होने वाली आमदनी।

Fringe benefits
अनुषंगी हितलाभ
नियोजक द्वारा कर्मचारी को नियमित वेतन के अतिरिक्त प्रदान की जाने वाली मौद्रिक तथा अमौद्रिक सुविधाएँ। ये सुविधाएँ बीमा, वाहन, अल्पाहार, चिकित्सा आदि अनेक प्रकार की हो सकती हैं।

Full coverage
पूर्ण बीमा-संरक्षण
बीमा का एक प्रकार जिसमें पॉलिसी में उल्लिखित ख़तरों से हानि अथवा क्षति होने पर बीमादार को बीमे की पूरी रक़म की सीमा तक मुआवज़ा देने की व्यवस्था होती है।

Funded debt
निधिक ऋण
बंधपत्र या प्रतिभूतियाँ जारी करके लिया गया ऐसा ऋण जो भविष्य की किसी नियत तिथि को चुकाया जाएगा। ऐसा प्रायः किसी वर्तमान देयता को चुकाने या अल्पकालीन ऋण को दीर्घकालीन ऋण में परिवर्तित करने के उद्देश्य से किया जाता है।

Futures
भावी सौदे, फ़्यूचर्स
क्रय-विक्रय के ऐसे सौदे जिनके अंतर्गत जिन्स की मात्रा, उसकी क़िस्म, क़ीमत तथा भविष्य की सुपुर्दगी-तिथि सौदे के समय तय कर ली जाती है। ये सौदे पेशबंदी के उद्देश्य से किए जाते हैं।


logo