logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Foreign trade
विदेश व्यापार
विभिन्न देशों के व्यापारियों अथवा सरकारों द्वारा आपस में वस्तुओं या सेवाओं का क्रय-विक्रय। यह द्विदेशीय भी हो सकता है और बहुदेशीय भी।

Forfeiture
ज़ब्ती, समपहरण
शेयरधारी द्वारा माँग-राशि जमा न किए जाने पर शेयर का निरसन और उसकी अब तक प्रदत्त रक़म पर कंपनी का कब्ज़ा।

For value received
मूल्य एवज़
अनुबंधों में प्रयुक्त एक वाक्यांश जिसका अर्थ है कि प्रतिज्ञाकर्ता को बदले में प्रतिफल की प्राप्ति हो चुकी है। यह आवश्यक नहीं है कि यह प्रतिफल द्रव्य के रूप में ही हो पर यह ऐसा जरूर होना चाहिए कि उसे द्रव्य के रूप में व्यक्त किया जा सके।

Forwarding agent (=forwarder)
अग्रेषण-अभिकर्ता, अग्रेषण एजेन्ट
वह व्यक्ति अथवा प्रतिष्ठान जो माल को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजने और उससे संबद्ध सेवाएँ जैसे भंडारण, पैकिंग आदि प्रदान करने का काम करता है।

Free alongside ship (F.A.S.)
घाट तक निःशुल्क
निर्यात-व्यापार में किसी वस्तु की क़ीमत बताते समय इस अभिव्यक्ति के प्रयोग का अर्थ है कि जहाज़ तक माल को ढोने में जो ख़र्च आएगा उसे विक्रेता वहन करेगा (अर्थात् वे ख़र्च इस क़ीमत में शामिल कर लिए गए हैं) तथा माल को जहाज़ में लादने और उसके बाद के सभी परिवहन-व्यय क्रेता को स्वयं उठाने होंगे।
तुल. दे. free on board

Free goods
1. निःशुल्क माल, करमुक्त माल
2. नैसर्गिक वस्तुएँ, नैसर्गिक पदार्थ
1. निःशुल्क माल, करमुक्त माल : ऐसा माल जिसके आयात पर कोई ड्यूटी नहीं लगती।
2. नैसर्गिक वस्तुएँ, नैसर्गिक पदार्थ : वे वस्तुएँ जो आर्थिक दृष्टि से उपयोगी हैं पर प्रकृति ने उन्हें इतनी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध किया है कि वे हमें बिना क़ीमत अदा किए मनचाही मात्रा में मिल जाती हैं। उदाहरणार्थ, धूप, स्वच्छ वायु आदि।

Free of tax dividend
करमुक्त लाभांश
ऐसा लाभांश जिसे देने से पहले कंपनी ने अपने समस्त लाभ पर आयकर की इकमुश्त अदायगी कर दी है।
वर्तमान आयकर अधिनियम के अनुसार अब कंपनियों को करमुक्त लाभांश देने की इजाज़त नहीं है।

Free on board (F.O.B.)
पोत पर्यंत निःशुल्क
माल की क़ीमत बताते समय इस अभिव्यक्ति के प्रयोग का अर्थ है कि एक निर्दिष्ट स्थान पर माल को जहाज़ में लादने का ख़र्च तथा जहाज़ी भाड़ा विक्रेता वहन करेगा -उसके आगे के सभी ख़र्च क्रेता को उठाने होंगे।
तुल. दे. free alongside ship

Free on rail (F.O.R.)
रेल पर्यंत निःशुल्क, बिल्टी-कट
माल की क़ीमत बताते समय इस अभिव्यक्ति का प्रयोग करने से आशय यह है कि क़ीमत में माल को रेल के डिब्बे में लादने तक के सभी ख़र्चे शामिल कर लिए गए हैं। इस प्रकार, इसमें पैकिंग, स्टेशन तक ढुलाई और रेल पर माल चढ़ाने का ख़र्च शामिल होता है। रेल भाड़े का भुगतान क्रेता को करना होता है।
तुल. दे. free on rail - destination

Free on rail - destination (F.O.R. Destination)
गंतव्य स्टेशन मूल्य, रेल-भाड़ा मूल्य
इस क़ीमत में माल भेजने का भाड़ा भी सम्मिलित होता है।
तुल. दे. free on rail


logo