logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Countervailing duty/tariff
प्रतिकारी शुल्क, प्रतिकारी टैरिफ़
निर्यातक देश द्वारा अपने किसी माल के निर्यात पर दी गई आर्थिक सहायता, अधिदान या अन्य रियायत को निरस्त करने और देशी उद्योगों को प्रतियोगिता-क्षम बनाने के लिये आयातक देश द्वारा उस माल पर लगाया गया तदनुरूप शुल्क।

Coverage
1. आड़ 2. संरक्षण, बीमा; बीमाकृत राशि
1. आड़ : किसी देयता की पूर्ति के लिये उपलब्ध धन।
2. संरक्षण, बीमा : पॉलिसी के अंतर्गत विभिन्न जोखिमों से हो सकने वाली हानियों के प्रति सुरक्षा।
बीमाकृत राशि : वह रक़म जिसका बीमा किया गया है।

Covering note
अंतरिम बीमापत्र, संरक्षण-पत्र
औपचारिक पॉलिसी जारी होने तक बीमादार को आश्वस्त करने के लिए बीमा एजेन्ट द्वारा दिया गया पत्र जिसमें उसे यह सूचना दी जाती है कि बीमा कंपनी बीमाकृत जोखिम के प्रति सुरक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध हो चुकी है।

Credit
1. साख; उधार, ऋण 2. जमा, क्रेडिट
1. साख : धन उधार लेने की सामर्थ्य।
उधार, ऋण : क़र्ज़दार को दिया गया धन।
2. जमा, क्रेडिट : दोहरी प्रविष्टि पद्धति में लेखे की दायीं तरफ़ की गई प्रविष्टि जो किसी परिसंपत्ति या ख़र्च में कमी अथवा देयता या आय में वृद्धि की द्योतक होती है;
लेखे में इस प्रकार प्रविष्ट रक़म।
तुल. दे. debit

Credit balance
जमा शेष
किसी ग्राहक या जमाकर्ता के खाते में नामे की अपेक्षा जमा का आधिक्य जो उसकी शुद्ध मालियत का द्योतक है।

Credit control
उधार-नियंत्रण
क़र्ज की सुविधाओं के प्रयोग पर अंकुश। यह केंद्रीय बैंक द्वारा लगाया जाता है। पद्धति प्रायः यह है कि जब अंकुश कड़ा करना हो तब ब्याज-दर बढ़ा दी जाती है और जब अंकुश ढीला करना हो तब ब्याज-दर घटा दी जाती है।

Credit guarantee
साख गारन्टी, साख-प्रत्याभूति
किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा दी गई इस बात की गारन्टी कि यदि क़र्जदार समय पर ऋण की चुकौती नहीं करता तो गारन्टीकर्ता उसका दायित्व स्वयं वहन कर लेगा।

Credit instrument
उधार-प्रपत्र, साख-पत्र
वे लिखित दस्तावेज़ जिनके द्वारा धनराशि का हस्तांतरण किया जाता है। चैक, धनादेश, ड्राफ़्ट, हुंडियाँ आदि इनके प्रमुख उदाहरण हैं।

Credit note
जमा- पत्र
ऐसा दस्तावेज़ जो एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष को यह सूचित करने के लिये जारी किया जाता है कि किसी सौदे से संबंधित कोई धनराशि द्वितीय पक्ष के खाते में जमा कर दी गई है। ऐसा करने की आवश्यकता तब पड़ती है जब या तो पहले बेचे हुए माल का कोई हिस्सा ख़रीदार द्वारा लौटाया गया हो या भूल से बीजक में अधिक रक़म लगा दी गई हो और भुगतान के बाद उसका पता लगा हो या कोई ऐसी बात हुई हो जिसके कारण किसी पक्ष के खाते में कोई रक़म बिना भुगतान पाए ही जमा करनी जरूरी हो।

Creditor
लेनदार, ऋणदाता; उत्तमर्ण
वह व्यक्ति (या प्रतिष्ठान) जो किसी सौदे के एवज़ में दूसरे पक्ष से कोई धनराशि लेने का दावेदार है;
वह व्यक्ति जिसे किसी से रक़म वसूलने का क़ानूनी अधिकार है चाहे उसने ऋण दिया हो अथवा नहीं।


logo