logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Compensation
मुआवज़ा, क्षतिपूर्ति, प्रतिपर्ति, प्रतिकर
कारख़ाने आदि में काम करते समय लगी चोट के एवज़ में किसी कामगार को दी जाने वाली धनराशि। भारत में इसके लिए कामगार क्षतिपूर्ति अधिनियम और कर्मचारी राज्य बीमा योजना अधिनियम के अंतर्गत क्षतिपूर्ति की व्यवस्था है।

Compensatory duty
प्रतिपूरक शुल्क
अ - किसी निर्यातक देश द्वारा निर्यात पर दी गई शुल्क-छूट को निष्प्रभावी बनाने के लिए आयातक देश द्वारा लगाया गया संरक्षण-शुल्क।
आ - देशीय माल की उत्पादन-लागत अधिक होने की स्थिति में, देश द्वारा उस वस्तु के आयात पर लगाया गया शुल्क जिससे उसकी अपनी वस्तु महँगी न रहे।

Competition
प्रतियोगिता, प्रतिस्पर्धा
बाज़ार में अपना अधिकार जमाने अथवा किसी प्रकार का व्यावसायिक लाभ हासिल करने के लिए विभिन्न व्यावसायिक संगठनों के बीच चलने वाला सतत संघर्ष। इसके लिए अनेक उपाय अपनाए जाते हैं जैसे, क़ीमतों में कमी करना, ग्राहकों को विशेष सुविधाएँ तथा प्रलोभन देना, वस्तुओं की गुणवत्ता में सुधार करना, विज्ञापन तथा प्रचार, विक्रय-संवर्धन आदि।

Competitive traffic
प्रतिस्पर्धी यातायात
माल की ऐसी ढुलाई जिसके लिए दो या अधिक यातायात-माध्यमों के बीच प्रतियोगिता हो जैसे, रेल-सड़क प्रतियोगिता।

Composition
प्रशमन
किसी कर्ज़दार और उसके ऋणदाताओं के बीच संपन्न ऐसा समझोता जिसके अंतर्गत वे अपने-अपने ऋण की पूरी राशि के बदले आंशिक राशि लेकर ही संतुष्ट हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में कर्ज़दार दिवालिया होने से बच जाता है और व्यवसाय यथापूर्व करता रह सकता है।
यह accord से इस अर्थ में भिन्न है कि वह कर्ज़दार और किसी एक लेनदार के बीच होता है जबकि composition कर्ज़दार और उसके सभी लेनदारों के बीच होता है।

Compound duty
यौगिक प्रशुल्क, यौगिक टैरिफ़
ऐसा प्रशुल्क जिसमें परिमाणपरक शुल्क के अतिरिक्त कुछ रक़म मूल्यानुसार शुल्क के रूप में भी शामिल की गई है।

Compound interest
चक्रवृद्धि ब्याज, सूद-दर-सूद
मूलधन पर तथा निर्धारित अवधि या अवधियों के पश्चात् उस पर मिलनेवाले ब्याज पर ब्याज। अवधि समाप्त होने के बाद उस अवधि का ब्याज मूलधन में जुड़ जाता है और आगामी अवधि में उन दोनों राशियों पर ब्याज लगता है। इस प्रकार ब्याज की दर में वृद्धि न होने पर भी ब्याज की कुल धनराशि में वृद्धि होती जाती है।

Comprehensive coverage
व्यापक बीमा
अ - सामान्यतः ऐसा बीमा जिसमें पॉलिसी में उल्लिखित ख़तरों को छोड़कर बाक़ी सभी ख़तरों के प्रति संरक्षण प्रदान किया गया हो।
आ - मोटर बीमा के सन्दर्भ में : टक्कर या उलटने से हुई हानि के साथ-साथ अन्य हानियों का बीमा।

Compulsory insurance
अनिवार्य बीमा, विधिक बीमा
ऐसा बीमा जिसे कराना क़ानूनन ज़रूरी हो जैसे, स्वचल वाहनों का बीमा।

Concern
प्रतिष्ठान, कारोबार
कंपनी, निगम, फ़र्म आदि किसी प्रकार का व्यावसायिक संगठन। इसमें सभी प्रकार के व्यवसाय जैसे, विनिर्माण, वित्तीयन, परिवहन आदि से संबंधित संगठन आ जाते हैं।


logo