logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Collection charges
वसूली प्रभार, उगाही खर्च
शहर से बाहर के चैकों, ड्राफ़्टों आदि का पैसा उगाहने के लिए बैंक द्वारा ग्राहकों से वसूल किया गया प्रभार।

Columnar book-keeping
खानेदार बहीखाता पद्धति
कतिपय प्रतिष्ठानों में अपनाई जाने वाली विधि जिसमें कुछ बहियों में बहुत से ख़ाने रहते हैं, जिनमें अनेक परस्पर संबद्ध मदों की रक़में दर्ज की जाती हैं। इसका लाभ यह है कि खतियान के समय इन मदों के लेखाओं में भारी प्रविष्टियाँ अलग-अलग करने के बजाय केवल उनमें जोड़ दर्ज करने से काम चल जाता है जिससे समय और श्रम की बचत होती है।

Columnar day book
ख़ानेदार रोज़नामचा
बिक्री रोज़नामचा और ख़रीद रोज़नामचा में कई ख़ाने बनाकर क्रमशः बिक्री और ख़रीद का मदवार विश्लेषण प्रस्तुत किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, बिक्री रोज़नामचा में ख़ाने बना कर विभागानुसार या वस्तुओं के वर्गों के अनुसार या क्षेत्रीय बिक्री-केंद्रों की अलग-अलग बिक्री दिखाई जा सकती है। इसी प्रकार, ख़रीद रोज़नामचा में माल की क़ीमत, भाड़ा तथा अन्य विविध व्यय अलग-अलग दर्ज किए जा सकते हैं।

Combination
गुटबंदी, संयोजन
स्पर्धा में कमी करने और बड़े पैमाने की बचतों का लाभ उठाने जैसे समान व्यावसायिक उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु दो या दो से अधिक प्रतिष्ठानों के बीच किया गया समझौता, संघटन या संघीकरण।

Combination rates
समूहित दरें, सम्मिश्र दरें
ऐसे दो स्थानों के बीच माल-ढुलाई के लिए ली गई भाड़ा दरें जो एक ही रेलमार्ग पर स्थित नहीं हैं। प्रस्थान-बिंदु और गंतव्य स्थान के बीच की समस्त स्थानिक दरों को जोड़कर 'समूहित दर' निकाली जाती है।

Commerce
वाणिज्य
वस्तुओं, सेवाओं और संपत्ति को उत्पादक से उपभोक्ता तक पहुँचाने के क्रम में की गई क्रियाओं को 'वाणिज्य' कहते हैं। इसमें क्रय-विक्रय और उसकी सहायक क्रियाएँ यथा, भंडारण, परिवहन, वित्तीयन, अधिकोषण आदि शामिल हैं।

Commercial bank
वाणिज्य बैंक, व्यावसायिक बैंक
ऐसे बैंक जो ऋण देने या निवेश के लिए जनता से जमा-राशियाँ स्वीकार करते हैं। जमाकर्ता इन राशियों को नियमानुसार चैक आदि के द्वारा चाहे जब निकाल सकते हैं या इन्हें अपेक्षाकृत ऊँची ब्याज पर एक निर्दिष्ट अवधि के लिए बैंक को दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त, वाणिज्य बैंक जनता की मुद्रा संबंधी दैनंदिन माँग को पूरा करते है; बिल और हुंडियाँ भुनाते है; लोगों का रुपया एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजते हैं और लोगों की मूल्यवान वस्तुओं को सुरक्षित रूप से रखने के लिए प्रायः लॉकरों की सुविधा प्रदान करते हैं।

Commercial grade
वाणिज्यिक श्रेणी, तिजारती श्रेणी
वस्तु की वह श्रेणी अथवा कोटि जो किसी व्यवसाय या वाणिज्य में प्रायः प्रयुक्त की जाती है या प्रयोग के लिए उपयुक्त मानी जाती है। उदाहरणार्थ, किसी रसायन या धातु की एक निश्चित शुद्धता, किसी काग़ज या गत्ते का निर्धारित वज़न इत्यादि।

Commission
आढ़त, कमीशन
अभिकर्ता को दिया गया पारिश्रमिक जो किसी अन्य व्यक्ति या फ़र्म की ओर से किए गए किसी सौदे के लिए या किसी व्यावसायिक कार्य के लिए दिया जाता है। यह राशि सौदे की राशि के एक निश्चित प्रतिशत के रूप में होती है।

Commission agent
आढ़तिया, कमीशन एजेन्ट
ऐसा व्यक्ति या प्रतिष्ठान जो किसी व्यापारी या उत्पादक (जिसे इस संदर्भ में "मालिक" कहा जाता है) की ओर से माल की बिक्री करता है और इस सेवा के बदले पूर्व-निर्धारित दर से पारिश्रमिक लेता है।
">


logo