logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Clean acceptance
पूर्ण सकार, पूर्ण स्वीकृति
अदाकर्ता द्वारा बिना कोई शर्त लगाए हुंडी सकारना। इस प्रकार की सकार व्यक्त करने के लिए अदाकर्ता हुंडी पर प्रायः 'स्वीकृत' शब्द लिख कर तारीख़ सहित अपने हस्ताक्षर कर देता है।
समान. absolute acceptance, general acceptance

Clean bill
अप्रलेखी बिल, अप्रलेखी हुंडी
ऐसा विनिमय-पत्र अथवा हुंडी जिसके साथ बिल्टी अथवा लदान-पत्र आदि नत्थी न हों।
तुलं दें. documentary bill

Clean credit
उधार-खाता
बैंक द्वारा किसी व्यक्ति के नाम खोला गया ऐसा 'उधार-खाता' जिसमें से वह बैंक के ऊपर अप्रलेखी हुंडी करके पैसा निकाल सकता है।

Clearance sale
रियायती बिक्री
दुर्विक्रेय अथवा अवशिष्ट माल को निकालने के लिए घटी दरों पर विशेष बिक्री की व्यवस्था।

Clearing
1. निकासी 2. समाशोधन
1. निकासी : (क) सीमाशुल्कागृह से पोत को समुद्र-यात्रा पर ले जाने की अनुमति प्राप्त करना।
(ख) परिवहन के संदर्भ में : - वाहक से माल की सुपुर्दगी लेना।
2. समाशोधन : सदस्य बैंकों द्वारा समाशोधनगृह की मार्फ़त एक दूसरे के चैकों का विनिमय और शेषों का भुगतान।

Clearing house
समाशोधनगृह
अ - (बैंकिंग) ऐसी व्यवस्था जिसके जरिए बैंक प्रतिदिन एक दूसरे को देय निवल राशियों का निपटारा करते हैं। इस सुविधा के फलस्वरूप ही हर बैंक को उसे प्रस्तुत सभी चैकों का अलग-अलग भुगतान नहीं करना पड़ता वरन् वह केवल प्राप्य और देय चैकों की राशि के अंतर का ही भुगतान देता अथवा लेता है।
आ - (स्टॉक एक्सचेंज) स्टॉक एक्सचेंजों द्वारा अपने सदस्यों के पारस्परिक लेनदेनों के आवधिक निपटारों के लिए स्थापित व्यवस्था जिसका संचालन प्रायः बैंक करते हैं।

Closed economy
बंद अर्थव्यवस्था
ऐसी अर्थव्यवस्था जिसका विदेशी अर्थवस्थाओं से आर्थिक लेन-देन नहीं हैं।

Closed end mortgage
एकल ऋण बंधक
ऐसा बंधक जिसके बाद बंधकग्रस्त संपत्ति को आड़ रख कर कोई और ऋण नहीं लिया जा सकता।
तुल दे. open-end mortgage

Closed mortgage
एकनिष्ठ बंधक, अवरूद्ध बंधक
ऐसा बंधक जिसके साथ यह शर्त होती है कि बंधक के दौरान बंधकग्रस्त संपत्ति और ऋण की रक़म में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

Closely held company
एकाधिकारवत् कंपनी
ऐसी कंपनी जिसके साथ जनता के कोई विशेष हित बद्ध नहीं होते, 'एकाधिकारवत् कंपनी' है।


logo