logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Cash memo
कैश मीमो, रोकड़ पर्ची
नक़द भुगतान करके माल लेने वाले ग्राहक को विकेता द्वारा दी गई पर्ची जिसमें वस्तु का नाम, मात्रा, दर और बिक्री-क़ीमत आदि का उल्लेख रहता है।

Cash on delivery
सुपुर्दगी-पर अदायगी
बिक्री की एक शर्त जिसके अनुसार ख़रीदार को माल की सुपुर्दगी लेते समय कुल क़ीमत का भुगतान करना होता है।

Cash reserve
नक़दी रिज़र्व, नक़द आरक्षण
अ - चैक और बैंक ड्राफ्टों के भुगतान तथा अन्य माँगों को पूरा करने के लिए बैंक द्वारा रखी गई रोकड़।
आ - किसी प्रतिष्ठान द्वारा दैनंदिन व्यवहार के लिए रखी गई रोकड़।

Cash sale
नक़द बिक्री
अ - (व्यपार) ऐसी बिक्री जिसमें नक़द भुगतान लेकर ही ख़रीदार को माल की सुपुर्दगी दी जाती है।
आ - (लेखाविधि) नक़द बिक्री के कुल सौदों का जोड़।

Cash with order
आर्डर के साथ अदायगी
बिक्री की एक शर्त जिसके अनुसार ख़रीदार को माल के लिए आर्डर देते समय ही नक़द अदायगी करनी पड़ती है।

Casual income
अनियत आय
ऐसे कामों से यदाकदा होने वाली आमदनी जो व्यक्ति या प्रतिष्ठान के नियमित व्यवसाय के क्षेत्र से बाहर हो।

Ceiling
उच्चतम सीमा
किसी शासकीय नियम के अधीन निर्धारित ऐसी ऊँची से ऊँची सीमा जिसके बाद किसी दर या मात्रा विशेष में और वृद्धि नहीं की जा सकती जैसे, क़ीमतों, प्रबंध पारिश्रमिक, लाभांश, जोत और शहरी संपत्ति आदि पर लगाई गई उच्चतम सीमाएँ।

Central bank
केंद्रीय बैंक
विशेष केंद्रीय अधिनियम के अधीन स्थापित देश का सर्वोच्च बैंक जिसे -
(1) सरकार की ओर से मुद्रा छापने और परिचालित करने;
(2) बैंकों की हुंडियों को भुनाने और उनके आरक्षित कोषों को अपने यहाँ रखने;
(3) खुले बाज़ार में प्रतिमूतियों की ख़रीद-बेच करने; और
(4) देश की मौद्रिक व्यवस्था और विदेशी विनिमय का नियमन आदि करने का अधिकार दिया जाता है।

Chain banking
श्रृंखला बैंकिंग
किसी एक बैंक अथवा अन्य संगठन द्वारा बैंकों के किसी समूह का परिचालन करना जिसमें सभी बैंक स्वायत्त होते हैं। यह प्रणाली प्रायः अमरीका और यूरोप के देशों में प्रचलित है।

Chain store
श्रृंखला भंडार, श्रृंखला स्टोर
एक ही वर्ग की वस्तुओं का विक्रय करने वाली खुदरा दुकानों के संगठित समूह की कोई दुकान। समूह के सभी श्रृंखला-भंडारों का रूप-विन्यास लगभग एक ही तरह का होता है और इनका स्वामित्व तथा प्रबंध किसी एक केंद्रीय सत्ता के हाथ में होता है। ये अमरीकी उद्भव के प्रतिष्ठान हैं जो पैकिंग और प्रक्रमण करते हैं और अपने ब्रान्ड के अधीन माल बेचते हैं।


logo