पुस्तक भंडार, स्टैक
पाठ्य सामग्री रखने के लिए वह कक्ष जहां रैक इत्यादि लगे हों।
borrower
प्रहीता
पुस्तकालय से पुस्तकें पानवाला व्यक्ति।
borrower's card
ग्रहीता कार्ड
पुस्तकालय से पुस्तकें लेने वाले को दिया गया कार्ड जिस पर उपयोग के लिए दी गई पुस्तकों का अभिलेख रहता है।
brasket shelf
खंडित क्रम
पुस्तकालय के संग्रह से एक या अनेक अनुभागों को सामान्य वर्गीकृत क्रम से निकाल कर उसकी एक अलग व्यवस्था बनाना ताकि उनके उपयोग में सुविधा रहे।
browsing (for light reading room
स्वच्छंद ग्रंथावलोकन कक्ष
पुस्तकालय में आकर्षक ढंग से सुसज्जित ऐसा कक्ष जहां मनोरंजन व मनोविनोद के लिए हल्का-फुल्का साहित्य पढ़ा जाए।
calligraphy
सुलेखन
सुन्दर अक्षर लिखने की कला।
call number
बोध संख्या
वह अक्षर, अंक या संख्या जो पृथक् - पृथक् या मिल कर ऐसा बोध चिह्न बनाए जिससे शेल्फ पर पुस्तक के स्थान का ज्ञान हो सके। सामान्यतया यह वर्ग संख्या तथा पुस्तक संख्या की मिलाकर बनाया जाता है।
cameo binding
`कैमिथो जिल्द
जिल्दसाजी की ऐसी शैली जिसम गत्तों के बीच में प्राचीन रत्नों या मेडलों के प्रतिरूप का ठप्पा लगाया जाता है।`
cameragraph
`कैमरा ग्रॉफ
फोटो स्टैट मशीन के समान ऐसी मशीन जिससे कागज़ के दोनों ओर लेखन की प्रतिलिपि प्राप्त की जा सके।`
cancelandum
निरसित पत्र
पुस्तक का वह भाग जिसे खोए हुए पृष्ठों क स्थान पर लगाना हो।