केनवरी जिल्द
ऐसी जिल्द जिसका नाम केनवरी (539-625) के नाम से जुड़ा है। इसके बीच के धंसे हुए भाग में रत्नाकृति अलंकरण चिपका या छपा होता है।
canon
अभिनियम, उपसूत्र
ऐसा आधारभूत नियम जो सत्य, प्रामाणिक और आधार के रूप में मान्य हो।
canon of ascertainability
निर्धार्यता अभिनियम
किसी प्रलेख अथवा पुस्तक के आख्या पृष्ठ तथा उसके अतिरेक पृष्ठों पर दी गई सूचनाओं के अनुसार विभिन्न अनुच्छेदों के वरण तथा उपकल्पन का निर्धारण।
canon of book number
पुस्तक संख्या अभिनियम
किसी प्रलेख वर्गीकरण पद्धति में उस पुस्तक संख्या पद्धति का समावेश जिससे ज्ञान के उसी वर्ग में आने वाले प्रलेखों को पृथक किया जा सके।
canon of classics
श्रेण्य ग्रंथ अभिनियम
वर्गीकरण पद्धति में श्रेण्य ग्रंथों के सब संस्करणों, अनुवादों आदि के सब संस्करणों, अनुवादों आदि को एक साथ रखना और तत्पश्चात् उस ग्रंथ की टीका के अन्य संस्करण रखना तथा इसी प्रार प्रत्येक टीका के बाद उसके सारे संस्करण रखने का क्रम।
canon of collection number
वर्गीकरण पद्धति में संग्रह संख्या सारणी का ऐसा प्रबंध जिससे प्रलेखों को उनके कलेवरी, दुर्लभता, उपयोग या अन्य किसी कारण से उनकी विलक्षणता के आधार पर पृथक् किया जा सके।
canon of concomitance
सहवर्तिता अभिनियम
समष्टि के वर्गीकरण में प्रयुक्त किन्हीं दो लक्षणों का सहवर्ती होना।
canon of consistence
अनुगति अभिनियम
प्रलेख की सभी इतर प्रविष्टियों का उस प्रलेख की मुख्य प्रविष्टि से संगति होना। यह संगति शीर्षक एवं अन्य अनुच्छेदों के वरण, उपकल्पन तथा लेखन शैली में होती है।
canon of consistency
संगति अभिनियम
समष्टि के वर्गीकरण में प्रयुक्त होने वाला ऐसा लक्षण जो वर्गीकरण के उद्देश्य में परिवर्तन न होने तक उसी क्रम में प्रयुक्त होता रहे।