केन्द्रीय निधानि सूची, केन्द्रीय शेल्फ सूची
पुस्तकालय प्रणाली के अन्तर्गत मुख्य या केन्द्रीय पुस्तकालय की पुस्तकों की सूची अथवा केन्द्रीय पुस्तकालय और घटक पुस्तकालयों की पुस्तकों की संयुक्त सूची।
chain formation
श्रृंखला-निर्माण
वर्ग संख्या को एक श्रृंखला के रूप में किसी निश्चित विधि के अनुसार व्यक्त करना।
chain procedure
श्रृंखला प्रक्रिया
वह विधि जिसके द्वारा वर्ग संख्या से वर्ग निर्देशी प्रविष्टि प्राप्त की जाती हैं।
charging desk
निर्गम डेस्क
ऐसा डेस्क जहां से पाठकों को पुस्तकें निर्गत की जाती हैं।
charging machine
निर्गम मशीन, चार्जिंग मशीन
ऐसी मशीन जिसके द्वारा पाठकों को निर्गत पुस्तकों का लेखा रखा जाए।
charging methods
आगम-निर्गम प्रणालियां
पाठकों को पुस्तकें आगत तथा निर्गत करने की विधि।
charging systems
आगम-निर्गम प्रणालियां
देखिए 'charging method'
charging tray
निर्गम ट्रे
स्टील या लकड़ी की ऐसी ट्रे जिसमें निर्गम रिकार्ड रखा जाए।
check list
जांच सूची
पुस्तकों, पत्र-पत्रिकाओं एवं अन्य सामग्री की ऐसी संपूर्ण सूची जिसमें पुस्तकों का ऐसा कम से कम विवरण दिया हो, जिसमें पुस्तकों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके।
chronological order
कालानुक्रम
ऐसा तैथिक क्रम जिसमें पुस्तकों या अन्य प्रकार के प्रकाशनों की प्रविष्टियों को काल-क्रमानुसारी व्यवस्था में रखा जाए।