सहलेखक, सहग्रंथकार, संयुक्त लेखक
एक लेखक जो किसी एक या अनेक दूसरे लेखकों की सहायता से लिखता है। प्रत्येक द्वारा लिखित भागों का निर्देश सदा दिया नहीं जाता।
job flow control
कार्य-प्रवाह नियंत्रण
परिरेखीय एककों और केन्द्रीय संसाधित्र अवधि के सार्थक उपयोग को अधिकतम करने की दृष्टि से कम्प्यूटर में संसाधित कार्यों के क्रम का नियमन।
कार्य-प्रवाह का नियंत्रण कार्य नियंत्रक द्वारा अनेक प्रकार से किया जा सकता हैं।