बोध संख्या
वह अक्षर, अंक या संख्या जो पृथक् - पृथक् या मिल कर ऐसा बोध चिह्न बनाए जिससे शेल्फ पर पुस्तक के स्थान का ज्ञान हो सके। सामान्यतया यह वर्ग संख्या तथा पुस्तक संख्या की मिलाकर बनाया जाता है।
cameo binding
`कैमिथो जिल्द
जिल्दसाजी की ऐसी शैली जिसम गत्तों के बीच में प्राचीन रत्नों या मेडलों के प्रतिरूप का ठप्पा लगाया जाता है।`
cameragraph
`कैमरा ग्रॉफ
फोटो स्टैट मशीन के समान ऐसी मशीन जिससे कागज़ के दोनों ओर लेखन की प्रतिलिपि प्राप्त की जा सके।`
cancelandum
निरसित पत्र
पुस्तक का वह भाग जिसे खोए हुए पृष्ठों क स्थान पर लगाना हो।
cancelled leaf
निरसित पत्र
देखिए 'cancelandum'
Canevari binding
केनवरी जिल्द
ऐसी जिल्द जिसका नाम केनवरी (539-625) के नाम से जुड़ा है। इसके बीच के धंसे हुए भाग में रत्नाकृति अलंकरण चिपका या छपा होता है।
canon
अभिनियम, उपसूत्र
ऐसा आधारभूत नियम जो सत्य, प्रामाणिक और आधार के रूप में मान्य हो।
canon of ascertainability
निर्धार्यता अभिनियम
किसी प्रलेख अथवा पुस्तक के आख्या पृष्ठ तथा उसके अतिरेक पृष्ठों पर दी गई सूचनाओं के अनुसार विभिन्न अनुच्छेदों के वरण तथा उपकल्पन का निर्धारण।
canon of book number
पुस्तक संख्या अभिनियम
किसी प्रलेख वर्गीकरण पद्धति में उस पुस्तक संख्या पद्धति का समावेश जिससे ज्ञान के उसी वर्ग में आने वाले प्रलेखों को पृथक किया जा सके।