राष्ट्रिय ग्रन्थ सूची
किसी राष्ट्र में प्रकाशित ग्रंथों की सूची या देश के विषय में, देशवासियों द्वारा स्वदेश अथवा विदेश में लिखित ग्रथों या उस देश की भाषा में लिखित ग्रंथ सूची।
national central library
राष्ट्रीय केन्द्रीय पुस्तकालय
ऐसा केन्द्रीय पुस्तकालय जहा से दूसरे सभी प्रकार के पुस्तकालयों को पुस्तकें एवं अन्य सामग्री उधार दी जाती हैं।
natural characteristics
नियत लक्षण, स्वाभाविक लक्षण
वर्गीकृत वस्तुओं के ऐसे लक्षण जो वस्तु से अलग नहीं किए जा सकते हैं और जिनके बिना वस्तु वह नहीं रह जाती।
natural material
सहज द्रव्य, प्राकृतिक द्रव्य
मूर्त द्रव्य जो प्रकृति से लिए जाते हैं और प्रकृति में उसी रूप में पाये जाते हैं।
near natural material
ईषद् संसाधित द्रव्य
ऐसे प्राकृतिक द्रव्य जो थोड़ी मात्रा में बिना मशीन या तकनीक के संसाधित किए जाते हैं ताकि उन्हें इस्तेमाल के योग्य बनाया जा सके।
network charging system
न्यूआर्क आदान-प्रदान पद्धति
एक अमरीकी पद्धति जिसमें पुस्तकों का रिकार्ड रखने के लिए पुस्तक पत्रक पर पुस्तक लेने वाले का नंबर एवं तिथि लिखी होती हैं। प्रत्येक सदस्य के पास एक सदस्यता पत्रक होता है जिससे वह नियमानुसार पुस्तकालय से पुस्तकें ले सकता हैं।
noise
उद्वाचित दोष, अनभिप्रेत संकेत
एक ऐसा उद्वाचित संकेत जो संचार पद्धति में वांछित संकेत में विध्न डालता है।
noise factor
उद्वाचित दोष गुणक
संपूर्ण चयन किये गए ग्रंथों में चुने गए ग्रंथों के अनुपात में प्रसंगत पुस्तकों की संख्या।
notation
अंकन
किसी वर्गीकरण पद्धति में वर्गों को चित्रित करने वाले वर्गांक।
notational plane
अंकन स्तर, अंकन तल
संख्याओं का स्तर जो संकल्पना को चित्रित करे।