संयुग्मी पन्ने
पुस्तक के ऐसे दो पन्ने जिनहें सिलाई वाले मोड़ पर से फैलाने पर कागज का एक ही टुकड़ा प्राप्त हो।
connecting digit
संयोजक अंक
ऐसा अंक जो वर्ग संख्या में योजक का काम करे। उसे वर्गीकरण भाषा में संयोजक अंक कहा जाता है।
connecting symbol
संयोजी प्रतीक
ऐसा प्रतीक जो एक या एक से अधिक विषयों या मुखों को जोड़ने का कार्य करे।
connective catalogue
संयोगी सूची, अन्तर्निर्देश सहित सूची
ऐसी शब्दकोशीय सूची जिसमें प्रतिनिर्देशों की योजना से प्रविष्टियों को एक समग्र रूप में प्रस्तुत करने के लिए मिलाया जाता है। निद्रेश व्यापक विषयों से कम व्यापक विषयों की ओर तथा अधीनस्थ विषयों की ओर दिए जाते हैं अथवा निर्देश इसके विपरीत भी दिए जा सकते हैं।
consolidated index
समेकित अनुक्रमणिका
किसी पुस्तक के कई खंड़ों, धारावाहिक प्रकाशनों या अन्य क्रमिक प्रकाशनों की तैयार की गई अनुक्रमिणका।
contents note
विषय विवरण, विषय टिप्पण
सूची प्रविष्टि के अंत में दी गई टिप्पणी जिसमें अनुच्छेदों या खंडों के शीर्षक भी दिए जाए।
continuation card
अनुवर्ती कांर्ड
देखिए 'extension card'
conventional time isolate
पारंपरिक काल वियोजक
काल का परम्परागत वियोजन यथा शताब्दी, दशाब्दी, वर्ष आदि।
cooperative book selection
सहकारी पुस्तक चयन
प्रलेख या पुस्तक संप्राप्ति के लिए पुस्तक चयन की दो या अधिक पुस्तकालयों द्वारा अपनाई गई ऐसी नीति जिससे एक दूसरे के स्टॉक की जांच खरीद करने से पहले कर ली जाती है ताकि पुस्तकों की अतिरिक्त प्रति की संप्रप्ति से बचा जा सके।
copy number
प्रतिसंख्या
किसी पुस्तक की बोध संख्या में जोड़ा गया ऐसा अंक या अक्षर जो पुस्तक की अनेक प्रतियों में भेद बता सके।