दृढ़ संधि, दृड़ जोड़
जिल्दसाजी में ऐसा मजबूत जोड़ जो गत्तों को जोड़ने से बनता है।
collaborator
सहलेखक
ऐसा लेखक जो एक या अधिक लेखकों के साथ मिल कर लेखन कार्य करे।
collateral array
संपार्श्विक पंक्ति, संवर्ग पंक्ति
एक ही क्रम की पंक्तिया जो उसी विषय में पाई गई हो।
collateral class
संपार्श्विक वर्ग
एक ही विषय और क्रम से प्राप्त वर्ग जिनका संबंध उसी पंक्ति से न हो।
collection number
संकलन अंक
ऐसी संख्या जो मुख्य संग्रह के अतिरिक्त अन्य संग्रह का संकेत करे।
collective title
समुच्चित आख्या, समुच्चय आख्या
पुस्तक के ऐसे शीर्षक जिनमें सब लेख अलग-अलग लेखकों द्वारा लिखित हों। यदि लेखक, संकलनकर्ता या संपादक संस्था बहुत प्रसिद्ध न हो तो सूच पत्र में प्रविष्टि शीर्षक के अंतर्गत की जाती है।
colon book number
कोलन पुस्तक संख्या
कोलन पद्धति द्वारा दी गई पुस्तकों एवं प्रलेखों के व्यष्टिकरण हेतु पुस्तक संख्या विधि।
colon classification
कोलन वर्गीकरण
डाo एसo आरo रंगनाथन द्वारा बनाई गई वर्गीकरण पद्धति।
compact shelving
संहत संग्रह
पाठ्य सामग्री के संग्रह हेतु निर्मित ऐसी चल निधानी जो संग्रह कक्ष में आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाई जा सके जिसमें अधिकतम पाठ्य सामग्री समा सके और जो व्यवहार के पश्चात् यथा स्थान रखी जा के। इस प्रकार संग्रह कक्ष में ग्रंथ संग्रह की क्षमता बढ़ जाती है और मितव्ययता भी होती हैं।
comparison relation
तुलना संबंध
वह कला संबंध जिसमें कला -1 की तुलना कला -2 के साथ की जाती है।