संगत अनुक्रम अभिनियम
जब तक उद्देश्य या उपयोगिता में विशेष अंतर न हो तब तक विभिन्न पंक्तियों में एक जैसे वर्ग आने पर उन सब पंक्तियों में उनका क्रम समान्तर होना।
canon of context
प्रसंग अभिनियम
सूची संहिता के नियमों का निरूपण, पुस्तक उत्पादन की रीति से संबंधित पुस्तक के सूचीकरण लक्षणों की प्रचलित प्रकृति, ग्रंथालय-सेवा की रीति और कोटि के संबंधित ग्रंथालय-सेवा की रीति और कोटि के संबंधित ग्रंथालय के संगठन की प्रचलित प्रकृति तथा प्रकाशित ग्रंथ सूचियों के यों के अस्तित्व के प्रसंग में होना। इसके अतिरिक्त परिवर्तित प्रसंग के अनुसार नियमों का भी समय समय पर संशोधन।
canon of coordinate classes
समकक्ष वर्ग अभिनियम
अधिक सादृश्य वाले वर्गों या पंक्तियों के बीच किसी कम सादृश्य वाले वर्ग या पंक्तियों का न आना।
canon of cross classification
प्रति वर्गीकरण अभिनियम
उन दो या अधिक लक्षणों का एक ही पंक्ति में उपयोग जिससे संगति अभि नियम तथा अनन्यता अभिनियम का उल्लंघन हो जाए।
canon of currency
प्रचलन अभिनियम
वर्गीकृत सूची की वर्ग निर्देश प्रविष्टि तथा शब्दकोशीय सूची की विषय प्रविष्टि में प्रचलित रूप को मान्यता प्राप्त होना।
canon of decresing extension
ह्लासी विस्तार अभिनियम
वर्गीकरण में श्रृंखला गत वर्गों के निर्माण में उसकी प्रथम कड़ी से लेकर अंतिम कड़ी तक प्रत्येक श्रेणी में वर्गों का गुणांक बढ़ता जाना चाहिए और उसका विस्तार प्रत्येक कदम पर घटता जाना चाहिए।
canon of differenciation
विभेदन अधिनियम
समष्टि के वर्गीकरण में प्रयुक्त लक्षणों का अपने कुछ तत्वों में भेद करना अर्थात् कम से कम दो वर्ग बनाना।
canon of distinctiveness
सुस्पष्टता अभिनियम
वर्गीकरण पद्धति में वर्ग संख्या, पुस्तक संख्या, पुस्तक संख्या तथा संकलन संख्या का एक दूसरे से स्पष्ट रूप से अलग-अलग लिखा जाना।
canon of enumeration
गणन अभिनियम
वर्गीकरण पद्धति में शब्द का अर्थ ऐसे उपवर्गों (निम्न श्रृंखलाओं) के अनुसार निश्चित करना जो उसी वर्ग की समान कडी वाली विभिन्न श्रृंखलाओं में वर्णित हो।
canon of exclusiveness
अनन्यताअभिनियम
वर्गों की पंक्ति में वर्गों का आपस में अनन्य होना।