(पुस्तकों का) स्थूल व्यवस्थापन
पुस्तकालय में पुस्तकों को वर्गीकरण के अनुसार निश्चित शेल्फों में रखने की विधि।
block plan
(पुस्तकों का) स्थूल व्यवस्थापन
देखिए 'block arrangement'
bone folder
मोड़ पटरी, बोन फोल्डर
अस्थि, लकड़ी या किसी मजबूत पदार्थ का लगभग 8 इंच लम्बा और एक इंच चौड़ा टुकड़ा जो जिल्दसाजी में कागज आदि मोड़ने के काम आता हैं।
book arrangements
ग्रंथ व्यवस्था, ग्रंथ व्यवस्थापन, ग्रंथ विन्साय
पुस्तकालय में शेल्फों पर किसी निश्चित क्रम से पुस्तके रखने की क्रिया।
book card
पुस्तक कार्ड
ऐस कार्ड या पत्रक जिस पर पुस्तक विशेष का विवरण अंकित हो (जैसे शीर्षक, लेखक, परिग्रहण संख्या, वर्ग संख्या इत्यादि) और जिसका उपयोग निर्गत की गई पुस्तकों का लेखा रखने में किया जाए।
book elevator
पुस्तक उत्थापक (लिफ्ट), पुस्तक एलिवेटर
एक तल या स्टैक से दूसरे तल या स्टैक तक पुस्तकें उठाकर रखने वाली मशीन।
book jacket
पुस्तक जैकेट
देखिए 'dust cover'।
book lift
पुस्तक लिफ्ट, पुस्तक उस्थापक
देखिए 'book elevator'
book number
पुस्तक अंक
वर्ण और संख्या के मेल से बना ऐसा चिह्न जो एक ही वर्ग को वर्णक्रम में लगाने में सहायक हो।
books on approval
अनुमोदनार्थ पुस्तकें, अवलोकनार्थ पुस्तकें
पुस्तक विक्रेताओं द्वारा पुस्तकालय के लिए पुस्तक की खरीद के उद्देश्य से अवलोकन, चयन एवं अनुमोदन के लिए लाई गई पुस्तकें।