अपने आप में पूर्ण रंभ का अंश; जैसे पेन्टाज़ाइलेलीज़ के पाँच संवहनी तत्वों में से एक अथवा क्लैडॉक्सिलॉन रेडिएटम के बहुरंभीय संवहन तंत्र का एक खंड।
Mesarch
मध्यादिदारुक
(रंभ या ज़ाइलम) जिसमें आदिदारु मध्य में स्थित होता है; जैसे कैलैमो पिटिस, प्रोटोप्टेरिडियम आदि पर्णांगों का रंभ।
Mesarchy
मध्यादिदारुकता
ज़ाइलम या रंभ के मध्य में होने की अवस्था।
दे. Mesarch
Mesexine
मध्य एक्साइन
ऐक्टेक्साइन (बहिः एक्साइन) तथा एन्डेक्साइन (अंतः एक्साइन) के बीच की परत।
Mesine
मध्यचोल, मीसाइन
बाह्यचोल (एक्साइन) तथा अंतश्चोल (इन्टाइन) के बीच की परत।
Mesocolpium
मध्यकॉल्पियस
=intercolpium
Mesoporium
मध्यरंध्रक
=interporium
Mesorium
मध्यमुखक, मीजोरियम
दो छिद्रकों (ऑसों) के बीच वाला एसाइन का भाग।
Mesophyll
(1) पर्णमध्योतक, मीजोफिल पत्ती का बिचला ऊतक।
(2) मध्यम पर्ण, पत्र संरूपी वर्गीकरण में वह पत्ती, जिसका एक तरफ के फलक का क्षेत्रफल 20.25 - 182.25 वर्ग से.मी. हो।
Mesophytic
मीसोफिटिक
मीसोज़ोइक के स्थान पर प्रयुक्त होने के लिए प्रस्तावित शब्द। भूवैज्ञानिक अतीत मे पादप जगत के परिवर्तन जन्तु जगत के परिवर्तनों के पूर्व घटित हुए। इसी कारण मीसोफिटिक में पैलियोज़ोइक का उपरि पर्मियन तो सम्मिलित है किन्तु मीसोज़ोइक का उपरि क्रिटेशस नहीं है।