logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Mineralisation
खनिजन
जीवाश्मीभवन की प्रक्रिया, जिसमें जीव ऊतक की गुहाएं और वातावकाश खनिज घोल से भर जाते हैं। खनिज अवक्षेपित होकर नहीं रह जाता है तथा निश्चित आकार ग्रहण कर लेता है जो जीव के विषय में आवश्यक सूचना दे देता है।

Miocene
मायोसीन
(1) 50 लाख से 2.25 करोड़ वर्ष पूर्व बने तृतीयक शैल। इनमें घास स्थलों का विकास परिदर्शित होता है।

Mississippian
मिसीसिपियन
कार्बनी युग के दो विभागों में से नूतनतर विभाग। यह शब्द अमरीका आदि नई दुनिया के देशों में प्रयोग में है।

Mitrospermum
मिट्रोस्पर्मम
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कार्डेटेलीज़ गण का एक अनंतिम वंश। कार्बनी युग के इन बीज़ों में पंख होते हैं जो कि मांसल बीज कवच के पार्श्विक विस्तार होते हैं।

Mixed protostele
मिश्र आदिरंभ
एक प्रकार का आदिरंभ जिसमें ज़ाइलम के कई संपूल फ्लोएम की आधात्री में बिखरे रहते हैं।

Mixoneura
मिक्सोन्यूरा
पैलियोजोइक युग के पर्णांगवत् पर्ण समूह का एक अनंतिम वंश। न्यूरोप्टेरिस सरीखे इन पर्णों में ओडोन्टोप्टेरिस की जैसी शिराएँ होती हैं।

Mold
साँचा =mould

Monalites
मोनालाइटीज़
परागाणु प्रभाग प्लिकेटीज़ के उप प्रभाग मोनोकॉल्पेटीज़ का एक वंश।

Monarch
एकादिदारुक
(रंभ) जिसमें केवल एक आदिदारु होता है जिसके फलस्वरूप केवल एक ही ज़ाइलम तथा फ्लोएम का पूल होता है।

Monarchy
एकादिदारुकता
रंभ में केवल एक आदिदारु होने की अवस्था।


logo