logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Microphyllophyta
माइक्रोफिल्लोफाइटा =Lycopsida

Microsculptured
सूक्ष्म अलंकृत
(एक्साइन) जिसमें सूक्ष्म अलंकरण हों; जैसे डिस्ट्रीमानोकॉल्पाइटीज़ में।

Microspermopteris
माइक्रोस्पर्मोप्टेरिस
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के टेरिडोस्पर्मेलीज़ गण का एक वंश। कार्बनी युग के इन तनों के अनुप्रस्थ काट में प्राथमिक दारु पंचकोणी दीखता है।

Microsporangiate cone
लघुबीजाणुधानी-शंकु
लघुबीजाणुधानी धारण करने वाला शंकु।

Microsporangium
लघुबीजाणुधानी
लघुबीजाणुओं को उत्पन्न करने वाली बाजाणुधानी।

Microspore
लघुबीजाणु
नर-बीजाणु जो आकार में दूसरे प्रकार के बीजाणु (स्त्री बीजाणु) से अपेक्षा कृत छोटा होता है। तु. Megaspore

Microporosphyll
लघुबीजाणुपर्ण
लघुबीजाणुधानी को धारण करने वाला बीजाणुपर्ण।

Microstrobilus
लघुशंकु
लघुबीजाणुधानी को धारण करने वाला शंकु। दे . Strobilus

Midrib
मध्यशिरा =primary vein

Miospore
मायोस्पोर, मायोबीजाणु
बीजाणु जिसके विषय में यह निर्धारित नहीं किया जा सकता कि वह गुरु बीजाणु है या लघु बीजाणु। सामान्यतः 200 m से कम व्यास वाला बीजाणु।


logo