संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कार्डेटेलीज़ गण का एक अनंतिम वंश। कार्बनी युग के ये काष्ठ बड़े तथा बिम्बाभ होते हैं। पर्णारेश एकल संपूल के रूप में निकलते हैं पर बाद में दो में विभाजित हो जाते हैं।
Mesozoic
मीसोजोइक
(1) शैल-समूह जो 22.5 से 6.4 करोड़ वर्ष पूर्व निर्मित हुए। ये पैलियोज़ोइक से कम तथा कैनोज़ोइक से अधिक आयु के हैं। ये तीन तंत्रों में विभाजित किए गए हैं--ट्राइएसिक, जुरैसिक तथा क्रिटेशस।
Mesozioc conifer foliage
मीसोज़ोइक शंकुधर पर्ण समूह
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कोनीफरेलीज़ गण की पत्तियों के वंशों का समूह। मोसीजोइक युग की ये पत्तियाँ कई वंशों में रखी गई हैं; जैसे ब्रैकीफिल्लम, पाडोजैमाइटीज़ आदि।
Metaclepsydropsis
मेटाक्लैप्सीड्रॉप्सिस
संवहनी पादपों के फिलिकॉप्सिड़ा वर्ग के जाइगॉप्टेरिडेलीज़ गण का एक वंश। कार्बनी युग के इन प्रीफर्नों में क्षैतिज़ राइज़ोम पर अलग-अलग पर्ण लगे होते हैं।
Metasequoia
मेटासीक्वाया
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कोनीफरेलीज़ गण का एक जीवित वंश जिसका आदि वर्णन जीवाश्म के रूप में हुआ और जीवित प्रतिनिधि बाद में खोजे गए। यह क्रिटेशस और तृतीयक युग में काफी विस्तृत था। इस पौधे में सम्मुख पत्तियाँ और सवृन्त शंकु होते हैं।
Metaxylem
अनुदारु
आदिदारु के बाद बनने वाला दारु जिसकी कोशिकाएँ अपेक्षाकृत बड़ी तथा संवहनी वाहिकाएँ मोटी होती हैं।
Miadesmia
मायाडेज्मिया
संवहनी पादपों के लाइकॉप्सिडा वर्ग के सेलाजिनेलेलीज़ गण का एक अनंतिम वंश। कार्बनी युग के यें गुरूबीजाणुपर्ण लिग्यूलधारी होते हैं।
Microcachrydites
माइक्रोकैच्रीडाइटीज़
उप-प्रभाग पौलीसेक्काइटीज़ ऐबस्ट्रियाटीज़ का एक वंश।
Microgametophyte
लघु युग्मक-उद्भिद्
लघु बीजाणु से परिवर्धित, नर युग्मक का उत्पादन करने वाला छोटा-सा पौधा, जो अभी तक जीवाश्म रूप में नहीं खोजा जा सका है।
Microphyll
लघुपर्ण
(1) पर्णांगों के लाइकॉप्सिडा वर्ग की छोटी-सी पत्ती। इसमें अशाखित संवहन संपूल होते हैं जो रंभ से निकालते हुए पर्णावकाश (लीफ गैप) नहीं छोड़ते।