गुरुबीजाणु से परिवर्धित, मादा युग्मक का उत्पादन करने वाला छोटा सा पौधा, जो कभी-कभी जीवाश्मी अवस्था में भी पाया गया है।
Megalopteris
मेहाल़प्टेरिस
पेलियोज़ोइक युगीन पर्णांगवत् पर्ण समूह का एक वंश। इनकी लम्बी पिच्छिकाओं में स्पष्ट मध्य शिरा होती है।
Megaphyll
गुरुपर्ण
(1) पर्णांग आदि की बड़ी पत्ती। इनमें शाखित संवहन पूल होते हैं जो रंभ से निकलते हुए पर्णांवकाश (लीफ गैप) छोड़ जाते हैं।
Megaporoxylon
मेगापोरॉक्सिलॉन
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग का एक अनंतिम वंश। पर्मियन युगीन इन काष्ठों की मज्जा में बड़े-बड़े गर्त होते हैं।
Megasporangiate cone
गुरुबीजाणुधानीय शंकु
गुरुबीजाणुधानी धारण करने वाला शंकु।
Megasporangium
गुरुबीजाणुधानी
गुरुबीजाणुधानी धारण करने वाली बीजाणुधानी।
Megaspore
गुरुबीजाणु
मादा बीजाणु, जो आकार में दूसरे प्रकार के बीजाणु (नर बीजाणु) से अपेक्षा कृत बड़ा होता है। =macrospore तु. microspore (लघुबीजाणु)
Megasporophyll
गुरुबीजाणुपर्ण
गुरुबीजाणुधानी को धारण करने वाला बीजाणुपर्ण।
Megastrobilus
गुरुशंकु
गुरुबीजाणुधानी को धारण करने वाला शंकु। दे. Strobilus
Mehtaia
मेहताइया
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कोनीफरेलीज़ गण का एक अनंतिम वंश। जुरैसिक युग के इन बीजधारी शंकुओं में सहपत्र सर्पिल क्रम से लगे होते हैं।