logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Western European Union
पश्चिम यूरोपीय संघ दे. Brussels Treaty Organisation.

White colonialism
श्वेत उपनिवेशवाद उन्नीसवीं शताब्दी में यूरोप के राष्ट्रों द्वारा, जो प्रायः श्वेत रंगवाले थे, विश्व के भिन्न क्षेत्रों, मुख्यतः एशिया, अफ्रीका और लातीनी अमेरिका के देशों पर अपना नियंत्रण व प्रभुत्व स्थापित कर उन पर शासन करना व उनका आर्थिक शोषण करना। इस स्थिति को साम्राज्यवाद अथवा उपनिवेशवाद कहा जाता है।

White flag
श्वेत ध्वज, सफेद झंडा सादे सफेद रंग का झंडा या पताका या कोई अन्य वस्तु जिसका झंडे या पताका के रूप में प्रयोग किया जाए। अंतर्राष्ट्रीय विधि के अंतर्गत इस प्रकार का झंडा विश्व की सभी सभ्य सेनाओं द्वारा विराम-संधि अथवा शांति-संधि का प्रतीक भी माना जाता है।

Whiteman's burden
श्वेत जाति का भार श्वेत साम्राज्यवादी देशों में व्याप्त यह भावना कि विश्व के अविकसित व असभ्य अश्वेत लोगों को सभ्य बनाने एवं उन्हें विकसित करने का दैवी दायित्व उन्हीं पर है। यह श्वेत जातियों द्वारा अश्वेत जातियों पर अपना प्रभुत्व स्थापित करने के औचित्य का एक आधार बना दिया गया है। (इस अभिव्यक्ति का प्रयोग सबसे पहले रूडपार्ड किपलिंग ने अपनी एक कविता में किया था)।

White minority
श्वेत अल्पसंख्यक वर्ग किसी ऐसे राज्य में जहाँ के निवासी अश्वेत हों, किसी श्वेत राज्य के नागरिकों का वह समूह जो वहाँ बसे हों परंतु जो उस राज्य की जनसंख्या का एक अल्पसंख्यक किंतु प्रभावकारी अंग हो। जैसे दक्षिण अफ्रीका और रोडेशिया में यूरोपीय श्वेत निवासी।

White paper
श्वेतपत्र किसी सार्वजनिक महत्व के विषय पर प्रकाशित सरकारी रिपोर्ट अथवा विवरण।

White supremacy
श्वेतजाति सर्वोच्चता, गौरांग प्राधान्य 1. श्वेत जाति के व्यक्तियों का अन्य सभी जातीय समूहों पर आधिपत्य, सर्वोच्चता अथवा सर्वोपरिता। 2. काले लोगों अथवा अश्वेत जातियों पर श्वेत जाति की तथाकथित जन्मजात अथवा स्वाभाविक वरिष्ठता या उत्कृष्टता में आस्था का सिद्धांत जो अश्वेतों को श्वेतों की पूर्ण अधीनता में रखने की आवश्यकता पर बल देता है। यह सिद्धांत सामाजिक, आर्थिक तथा राजनीतिक अधिकारों, शक्तियों एवं अवसरों की उपलब्धता को श्वेत जाति के व्यक्तियों तक सीमित रखने तथा अश्वेत जातियों पर उनकी वरिष्ठता या उत्कृष्टता को चिरस्थायी बना देने का समर्थन करता है।

Whitley Council
व्हिटले परिषद इंग्लैंड के विभिन्न प्रतिष्ठानों व सरकारी कार्यालयों में गठित एक ऐसी संयुक्त स्थायी परिषद् जो कर्मचारियों के वेतन, काम के घंटे, मालिक-कर्मचारी विवाद आदि विषयों का निपटारा करती है।

Whitleyism
व्हिटलेवाद (मुख्यतः इंग्लैंड में) विशाल उद्योग-धंधों में श्रमिकों के वेतन, कार्य के घंटे तथा अन्य दशाएँ निर्धारित करने और मालिकों व श्रमिकों के बीच विवाद के अन्य विषयों का निपटारा करने के लिए दोनों पक्षों के संयुक्त मंडलों अथवा परिषदों का संगठन करने में आस्था रखने का सिद्धांत।

Winter session
शीतकालीन सत्र शीत ऋतु में होने वाला संसद का अधिवेशन, बैठक या सभा। भारत संसदीय नियमावली के अनुसार वर्ष में संसद की तीन बैठकें होती हैं - बजट अधिवेशन, मानसून अधिवेशन और शीतकालीन अधिवेशन।


logo