logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Virus
विषाणु अति सूक्ष्म रोगजनक। ये जीवित कोशिकाओं में ही अपनी संख्या वृद्‍धि कर सकते हैं। इनमें आर. एन. ए. या डी. एन. ए. होता है जो प्रोटीन आवरण (कैप्सिड) द्‍वारा घिरा रहता है। पौधों में तंबाकू के मोजेक आदि अनेक रोगों के कारण हैं।

Visibility
दृश्यता वह दूरी जहां तक कोई प्रेक्षक देख सकता है। यह निम्‍न बातों पर निर्भर रहती है - 1. प्रेक्षक की समुद्र तल से ऊंचाई, जिसमें पृथ्वी की वक्रता भी शामिल है। 2. अदृश्य भूमि की राशि। 3. वायुमंडलीय स्वच्छता की मात्रा। 4. दिन अथवा रात्रि का समय।

Visual threshold
दृश्य देहली किसी उद्‍दीपन का वह मान जो सुप्रेक्ष्य संवेदन उत्पन्‍न करता है या प्राय: प्रत्यक्षण की सीमाओं के अंतर्गत होता है।

Vitality
जीवनशक्‍ति विभिन्‍न जातियों द्‍वारा प्राप्‍त ओज और सुगढ़ता।

Volatile
वाष्पशील सापेक्षत: निम्‍न तापक्रम पर शीघ्र वाष्पित होने वाला पदार्थ।

Vulcanism
ज्वालामुखी उद्‍भव वह प्रक्रम जिसके द्‍वारा पृथ्वी के अंदर से पिघलती हुई चट्‍टान या मैग्मा भूपर्पटी में अथवा भूपृष्‍ठ पर आ जाता है।

Vulnerability analysis
असुरक्षितता विश्‍लेषण किसी समुदाय के उन तत्वों का आकलन जिन पर हानिकारक पदार्थों को छोड़े जाने पर उनकी क्षति हो सकती है।

Vulnerable zone
सुभेद्‍य क्षेत्र वह क्षेत्र जिसके ऊपर दुर्घटनावश किसी मुक्‍त रसायन की सांद्रता इतनी अधिक हो जाए कि वह चिंता का विषय बन जाए।


logo