logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Vernalisation
वसंतीकरण पुष्पन के लिए पादपों का शीत दशाओं में रहना या उन्हें इस प्रकार रखना।

Viable
जीवनक्षम विशेष परिस्थिति में जीवित रहने की क्षमता रखने वाला।

Viability
जीवनक्षमता किसी जीव, बीजाणु, अंड या पादप या जंतु के किसी अंग की अपनी वृद्‍धि को बनाए रखने या पुनरारंभ करने की क्षमता।

Vibrating screen
कंपमान चालनी खनिज या वाहित मल के उपचार के लिए प्रयुक्‍त ऐसी छलनी जो कुछ तिरछी होती है और जिससे होकर जल और हलके परिष्कृत कण निकल जाते है और ठोस पिंड छलनी के नीचे की तरफ गिर जाते हैं।

Vicariad
प्रतिस्थ जाति वे वर्गक (टैक्सॉन) जो भौगोलिक रूप से एक दूसरे को प्रतिस्थापित करते हैं।

Vicariation
प्रतिस्थन पारिस्थितिकीय दृष्‍टि से समतुल्य जातियों या वर्गिकीय तत्समक जातियों द्‍वारा समान पर्यावरणों में भिन्‍न भौगोलिक क्षेत्र में एक दूसरे को प्रतिस्थापित करने की प्रक्रिया।

Vicine
सान्‍निध्यवर्ती वे निकटवर्ती समुदाय जो किसी क्षेत्र में प्रवेश कर जाते है।

Vicinsim
सान्‍निध्य किसी समष्‍टि में या किसी व्यष्‍टि में भिन्‍नता की वह स्थिति जो अन्य जीवों के अति सन्‍निकटता में उगने के कारण होती है।

Vigour
ओज प्राणी या वनस्पति की अपनी ऊर्जा, सक्रिय शारीरिक शक्‍ति या ऊर्जा, उत्‍तम शारीरिक अवस्था, जीवंतता, बल।

Virgin forest
अक्षत वन ऐसा परिपक्‍व या अधिक परिपक्‍व वन जो मानवीय कार्यकलापों से अप्रभावित रहा हो।


logo