logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Vegetative propagation
कायिक प्रवर्धन बीजों के अतिरिक्‍त पौधे के किसी अन्य भाग का उपयोग करते हुये नए पादपों की संख्या बढ़ाना।

Vegetative reproduction
कायिक जनन कलिकाओं, कलमों, कर्तनों द्‍वारा अलैंगिक जनन।

Veil of cloud
मेघा वरण किसी बढ़ते हुए चक्रवात के गर्म सीमाग्र के आने से पहले पूरे आकाश में व्याप्‍त संरचनाविहीन मेघों का आवरण।

Vein clearning
शिरा विरंजकता किसी ऊतक या उसके बिल्कुल पास वाली शिराओं में विरंजकता या हरिमाहीनता जो प्राय: किसी विषाणुजनित रोग का एक लक्षण है।

Velamen
आर्द्रताग्राही गुंठिका कुछ पादपों (विशेषत: आर्किड) की वायवी जड़ों के बाहरी भाग में विद्‍यमान ऊतक जो हवा से नमी को तेजी से सोख लेता है।

Venation
शिरा विन्यास शिराओं का तंत्र या उनकी व्यवस्थित संरचना।

Vent
द्‍वार, निकास प्राय: कोई छोटा निकास द्‍वार जिससे होकर वायु, गैस और द्रव पदार्थ किसी परिरुद्‍ध स्थान से बाहर निकलते है।

Ventilate
संवातित करना वायु का मुक्‍त संचारण होने देना, वायु द्‍वारा शुद्‍ध करना या आक्सीजनीकृत करना।

Venturi effect
वेन्चुरी प्रभाव किसी प्रणाल के संकुचित क्षेत्र से होकर गुजरने पर तरल - प्रवाह का त्वरण, जैसे नदी के तटों के संकरे हो जाने पर।

Venturi scrubber
वेन्चुरी मार्जक वायु - प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए प्रयुक्‍त वे युक्‍तियां जिनमें उत्सर्जनों से कणिकामय पदार्थ को हटाने के लिए जल का उपयोग किया जाता है।


logo