logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Vegetable dye
वनस्पतिक रंजक विभिन्‍न वृक्षों या पादपों से निर्मित रंजक जिनका नामकरण उस वृक्ष - विशेष के नाम पर किया जाता है।

Vegetate
पौधे उगाना बीजों या कलिकाओं से पादप उगाना।

Vegetation
वनस्पति किसी क्षेत्र का पादप आवरण जिसमें अनेक जीव - रूपों (वृक्ष, क्षुप, शाक आदि) पाए जाते है और जिसमें कुछ घटक जातियों की बहुलता होती है।

Vegetation belt
वानस्पतिक मेखला ऐसे वानस्पतिक क्षेत्र जो समुद्र तल से एक - सी ऊंचाई पर पाए जाते हैं।

Vegetation region
वानस्पतिक क्षेत्र वह पादप - समुदाय जो किसी बड़े क्षेत्र में फैला रहता है और जिसमें अत्यधिक भिन्‍न प्रकार के पादप होते हैं जो अक्सर किसी निश्‍चित पादप - समुदाय के समूह के रूप में होते हैं।

Vegetation study
वानस्पतिक अध्ययन किसी समुदाय - विशेष के पादपों की जातियों और उनके लक्षणों का गुणात्मक और मात्रात्मक अध्ययन।

Vegetation stufe
वनस्पति स्टूफे ऐसा पादप समूह जिसमें अनेक कोटि के वानस्पतिक क्षेत्रों की श्रृंखला होती है। ये समान ऊंचाई पर स्थित होते है और उनका परस्पर पादपी संबंध स्पष्‍टत: दृष्‍टिगोचर होता है।

Vegetational type
वनस्पति प्ररूप किसी भी आमाप, कोटि या विकास - अवस्था वाला पादप - समुदाय।

Vegetation (al) cover
वानस्पतिक आवरण भूमि के पृष्‍ठ को ढकने वाले सभी पादपों और पादप - पदार्थों (पत्‍तियां और फल) की कुल संख्या या मात्रा।

Vegetative control
वानस्पतिक नियंत्रण वानस्पतिक आच्छादन द्‍वारा प्रदूषण को उसके अनिश्‍चित स्रोत पर ही नियंत्रित करने के लिए प्रयुक्‍त वे विधियां जिनके द्‍वारा अपरदन को और प्रदूषकों से होने वाली क्षति को कम किया जा सके।


logo