logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Variance
प्रसरण एक सांख्यिकीय गुणांक जिसके द्‍वारा माध्य विचलन के आसपास परिवर्तों का वितरण प्रदर्शित किया जाता है और जिसके द्‍वारा प्रसरण का मात्रात्मक माप प्राप्‍त होता है।

Variant
परिवर्त ऐसा जीव समुदाय, मृदा के प्रकार आदि जो प्ररूपी निदर्श के गुणों से निश्‍चित रूप से भिन्‍न होता है।

Variation
विविधता एक ही प्रकार के जीवों या अन्य पदार्थो के लक्षणों में अपसारिता (भिन्‍नता) जो पर्यावरण या जीव की आनुवंशिक संरचना मे होने वाले भिन्‍नता के कारण होती है।

Variegation
चितकबरायन पादपों या जंतुओं कें अंगों की सतह पर अनियमित धब्बों या पट्‍टियों का होना।

Varve
अनुवर्षस्तरी किसी सरोवर या समुद्र में प्रतिवर्ष जमने वाले अवसाद की परत जिसमें बारीक और मोटे मृदा कण होते है।

Varved clay
अनुवर्षस्तरी मृत्‍तिका वह मृत्‍तिका जिसमें एक के बाद एक हल्के धूसर अकार्बनिक गाद की परत और गहरे पांशु (सिल्टी) धूसर मृत्‍तिका की परते होती हैं।

Vascular plant
संवहन पादप ऐसे पादप जिनमें संवहन उतक अर्थात् जाइलम और फ्लोएम होते हैं।

Vector
रोगवाहक 1. कोई जीवित या अजीव कारक जो रोगजनक जीव के लिए वाहक का काम करता है और रोग को अति संवेदनशील जीव तक पहुंचाता है। 2. वाहक।

Vector control
वाहक नियंत्रण रोग के वाहकों को समाप्‍त कर देना या उनकी संख्या को कम कर देना।

Vee - blade scrapper
वी - ब्लेड खुरचनी चपटी तली वाली और अरीय प्रवाह वाली अवसादन टंकी या क्षैतिज प्रवाह वाली अवसादन टंकी के लिए प्रयुक्‍त 'v' आकार की खुरचनी।


logo