logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Valley morain
घाटी हिमोढ़ पिघले जल की धाराओं द्‍वारा हिमनदीय हिम वाताग्र की सीमा से आगे बहाकर घाटी के संकरे क्षेत्र में निक्षेपित पदार्थ।

Value of solar constant
सौर ऊष्मांक का मान वायुमंडल के बाहरी क्षेत्र के एक वर्ग सेमी. के पृष्‍ठ पर सौर विकरण ऊर्जा की मात्रा जो सूर्य से पृथ्वी की माध्य दूरी के आपाती विकिरण के अभिलंब होती है।

Vaporization
वाष्पन किसी पदार्थ का द्रव से गैसीय अवस्था में परिवर्तन।

Vapour
वाष्प वायुमंडलीय तापमान या दाब पर सामान्यत: तरल या ठोस पदार्थों की गैसीय अवस्था।

Vapour capture system
वाष्प प्रग्रहण तंत्र छत्रों और वातन - तंत्र का ऐसा संयोजन जिसमें कार्बनिक वाष्प होता है या जो उसे ग्रहण करके किसी उपशमन युक्‍ति या पुन : प्राप्‍ति युक्‍ति में भेज देता है।

Vapour dispersion
वाष्प परिक्षेपण वायु में वाष्प - आच्छादन का संचरण।

Vapour plume
वाष्प पिच्छक फ्लू गैस का चिमनी से बहि : स्राव जो जल संघनित बूंदों या कुहासे के कारण दिखाई देता है।

Vapour pressure
किसी बंद पात्र की भित्तियों पर वायु या गैस का दाब

Vapour pressure
वाष्प दाब न्यूनता किसी निश्‍चित स्थान पर वायुमंडल में वास्तविक वाष्प दाब एवं संतृप्‍ति पर वाष्प दाब का अंतर।

Vapour tension
वाष्प तनाव वाष्पनशील जलपृष्‍ठ में आने वाले अणुओं की तुलना में उससे जाने वाले जल के अणुओं की अधिकता के दाब का मापन। यह मापन संवृत क्षेत्र में किया जाता है।


logo