logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Stenotropic
अल्पानुकूली विभिन्‍न निवास्य अवस्थाओं में जीवों की सीमित अनुकूलन क्षमता।

Steppe
घासक्षेत्र एक शुष्क क्षेत्रीय घासीय वनस्पति जिसमें प्रेअरी से कम वर्षा होती है।

Sterility
बंध्यता संतति उत्पन्‍न करने में अक्षमता।

Sterilization
जीवाणुनाशन सूक्ष्मजीवियों का पूर्ण रूप से नाशन।

Stimulant
उद्‍दीपक कोई भी पदार्थ जो जैविक क्रियाओं को बढ़ाता है।

Stimulation
उद्‍दीपन ऐसी क्रिया जो उत्‍तेजना बढ़ाए जैसे - ऊष्मा या प्रकाश।

Stock
स्कंध जड़ युक्‍त पौधा जिस पर कलम लगाई जा सके।

Stomata
रंध्र तने और पत्‍ती की बाह्‍यत्वचा की दो द्‍वार - कोशिकाओं से घिरे हुए छोटे - छोटे छिद्र जिनमें गैसीय विनिमय होता है।

Stomatal transpiration
रंध्रीय वाष्पोर्त्जन रंध्रो द्‍वारा जल वाष्प का वायु में विसरण।

Storage organ
संग्राही अंग पौधे का कोई भाग जो भोज्य पदार्थो का संग्रहण करता है।


logo