logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Peeler
उच्‍चपोषणाकांक्षी वह पादप जिसकी पोषण मांग अधिक होती हो। रासायनिक उर्वरकों की अनुपस्थिति में यह मृदा की उर्वरण क्षमता को कम करता है।

Pekilo process
पेकिलो प्रक्रम ऐसी प्रक्रिया जिसमें खाद्‍य उद्‍योगों से निकलने वाले मंड और सल्फाइड अपशिष्‍टों को अपूति अवस्था में सतत् कवकीय संवर्ध द्‍वारा उपचारित करके प्रोटीन का निर्माण किया जाता है।

Pelagic
वेलापवर्ती खुले समुद्र में रहने वाले जीव।

Pellicular water
तनुत्वक् जल आण्विक आकर्षण के फलस्वरूप ठोस कणों से चिपका हुआ निलंबित जल।

Pelophyte
मृत्‍तिका पादप ऐसा पौधा जो चिकनी मिट्‍टी या कच्छ क्षेत्र में उगता है।

Perched ground water
दु:स्थित भौम जल वह भूजल जो असंतृप्‍त शैल द्‍वारा नीचे अधस्थ भूजल से अलग रहता है।

Perched water table
दु:स्थित भौमजल स्तर किसी ऐसे अपारगम्य संस्तर के ऊपर का भौमजल स्तर जिसके नीचे पर्याप्‍त पारगम्यता वाले असंतृप्‍त शैल होते है जिनसे भूतल की गति सुगम रहती हो।

Percolating filter
अंत: स्रवण निस्यंदक अक्रिय पदार्थो की वह सतह जिससे जल बूंद - बूंद करके छनता हुआ शुद्‍ध हो जाता हो।

Percolation
अंत: स्रवण भूमि के नीचे प्राकृतिक रूप से विकसित द्रव स्थैतिक दाब के प्रभाव में जल या अन्य द्रवों का शैल या मृदा के अंतराकाशी या मृद्रा के रंध्र से होकर संचलन।

Perennial
बहुवर्षी वर्ष प्रतिवर्ष वृद्‍धि करने तथा जीवित रहने वाले पौधे।


logo