logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Plank's constant
प्लांक का नियतांक जर्मन भौतिकीविद् मैक्स प्लांक द्‍वारा प्रतिपादित सिद्‍धांत जिसके अनुसार प्रकाश आदि विद्‍युत - चुंबकीय ऊर्जा के अत्यंत सूक्ष्म कणों के रूप में प्रकाश के वेग से चलते हैं। इन कणों को क्‍वांटम कहते हैं। एक क्‍वांटम की ऊर्जा E = hv होती है जहां v उस विकिरण की आवृत्‍ति और h एक सार्वत्रिक नियतांक है जिसे प्लांक का नियतांक कहते है। इसका मान 6.62 * 10-27 अर्ग सेकंड है।

Plankton
प्लवक ऐसे सूक्ष्मजीव व अकशेरुकी जिनकी गति प्राय: जल धारा पर निर्भर रहती है।

Plankton pulse
प्लवक स्पंद प्लवक की कुल समष्‍टि में घट - बढ़ जो लयबद्‍ध चक्र का रूप ले लेती है।

Planosol
प्लैनोसोल अंत:स्तर गण और हाइड्रोमार्फी उप - गण का बृहद मृदा समूह जिसमें अवक्षालित पृष्‍ठ संस्तर वाली मृदाएं होती हैं।

Plant association
वनस्पति साहचर्य प्राकृतिक वनस्पति की एक इकाई जो अनिवार्यरूप से पर्यावास में परिस्थितिक संरचना और पुष्प संघटन में एकरूप होती है। गौण जाति और प्रभावी जाति के साहचर्य को भी वनस्पति साहचर्य कहते है।

Plant certification
पादप प्रमाणीकरण किसी सार्वजनिक अथवा निजी संस्था द्‍वारा दिया गया इस आशय का प्रमाण - पत्र कि दिया गया पौधा मानक विशेषताओं वाला तथा रोगमुक्‍त है।

Plant density
पादप घनत्व किसी पादप जाति की व्यष्‍टियों की प्रति इकाई क्षेत्र में संख्या।

Plant ecology
पादप पारिस्थितिकी वनस्पतिविज्ञान की वह शाखा जिसमें पौधों पर पर्यावरण के प्रभाव तथा उनके पारस्परिक संबंधों का अध्ययन किया जाता है।

Plant geography
पादप भूगोल विज्ञान की वह शाखा जिसमें पौधों के भौगोलिक वितरण एवं प्रकीर्णन को प्रभावित करने वाले भौगोलिक कारकों का अध्ययन किया जाता है।

Plant immunity
पादप प्रतिरक्षा रोगाणुओं के प्रति पौधों में प्रतिरोधक क्षमता।


logo