logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Phytoplankton
पादप प्लवक जलीय तंत्र में सूक्ष्म प्लवमान पादप।

Phytoremediation
पादपउपचारण हरे पादपों द्‍वारा आविषों का स्थायीकरण, एकत्रीकरण एवं निष्कासन।

Phytotoxic
पादप आविषालु पादप या पादप वृद्‍धि के लिए हानिकर आविष।

Pilot balloon
पवसनसूचक, गुब्बारा, पॉयलट बैलून हाइड्रोजन से भरा हुआ रबर का एक छोटा सा गुब्बारा, जिससे ऊपरी हवाओं की दिशा तथा वेग को ज्ञात किया जाता है।

Pioneer
पुरोगामी जीवों का प्राथमिक समुदाय जो किसी स्थान पर अपने को सबसे पहले स्थापित करता है।

Plagioclimax
जनकृत चरम ऐसा स्थायी पादप समुदाय जो वर्तमान परिस्थितियों में तो साम्यावस्था में होता है लेकिन जो जैविक कारकों की संक्रिया के कारण प्राकृतिक चरम पर नहीं पहुंचा है।

Plagiosere
जनकृत क्रमक मनुष्य के लगातार हस्तक्षेप जैसे कि जलाना, चराना, काटने के फलस्वरूप क्रमक का अपने अबाधित क्रम प्रगति से हट जाना।

Plane
समतल किसी भी भूवैज्ञानिक चक्र की चरम अवस्था में भूअपरदन के कारण बना समतल पृष्‍ठ

Plane table
सर्वेक्षण पटट् एक त्रिपाद पर आरोहित ड्राइंग बोर्ड जो स्थलाकृतिक सर्वेक्षण के लिए प्रयुक्‍त किया जाता है।

Planimeter
क्षेत्रफलमापी एक प्रकार का यंत्र जिसका उपयोग मानचित्रों एवं चार्टो पर प्रदर्शित क्षेत्रों को नापने में किया जाता है।


logo