logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Local infection
स्थानीय संक्रमण ऐसा संक्रमण जो जीव के शरीर पर स्थान विशेष तक सीमित होता है।

Local site
स्थानीय स्थल प्रकृति के सरंक्षण की दृष्‍टि से महत्वपूर्ण वे सांविधिक - इतर स्थल जिन्हें स्थानीय प्राधिकारियों ने नामेदष्‍टि किया है। इन्हें स्थानीय आरक्षित क्षेत्र, वन्य जीव स्थल, प्रकृति - सरंक्षण स्थल आदि भी कहते हैं।

Lochmodophilous
कुंजवासी शुष्क झाड़ियों में रहने वाला।

Loess
लोएस वायु के साथ उड़ कर आने वाली मिट्‍टी के निक्षेप। हिमनद के खिसकने के बाद बचे मलबों से व्युत्पन्‍न।

Long profile
दीर्घ परिच्छेदिका स्रोत से मुहाने तक किसी नदी घाटी की परिच्छेदिका।

Longitude
देशांतर किसी स्थान की कोणीय दूरी जो प्रधान याम्योत्‍तर (0º या ग्रीनविच) के पूर्व अथवा पश्‍चिम में होती है। यह इन दोनों में से किसी भी दिशा में 180º तक ही मापी जा सकती है।

Longshore drift
वेलांचली वाह लहरों या तरंगों द्‍वारा बालू तथा अन्य पदार्थों का तट के साथ - साथ कुछ दूर तक प्रवाह।

Lotic
सरितजीवी बहते पानी, संकरी खाड़ी के पानी, अथवा सरिता में पाए जाने वाले जीव।

Low level radioactive waste
निम्‍न स्तरीय रेडियोधर्मी अपशिष्‍ट कोई ऐसा रेडियोधर्मी ठोस, द्रव अथवा गैस जो कम मात्रा में आयनकारी विकिरण उत्पन्‍न करता है।

Lower explosive limit
निम्‍न विस्फोटक सीमा वायु में किसी यौगिक की सांद्रता की वह सीमा जिससे नीचे वह आग नहीं पकड़ता।


logo