logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Liquor mixed
द्राव मिश्रित वातन टैंक में सक्रियित आपंक (अवमल) और वाहित मल का वह मिश्रण जिसका सक्रियित अवमल - उपचार होता रहता है।

Lithophyte
शैलोद्‍भिद् वे पौधे जो चट्‍टानों और पत्थरों पर उगते हैं।

Lithosphere
स्थलमंडल वायुमंडल तथा जलमंडल से भिन्‍न पृथ्वी का पथरीला अथवा ठोस भाग।

Lithotroph
अकार्बनिक, अजैव पोषी वे बैक्टीरिया (जीवाणु), आदि जो चट्‍टानों के अजैव पदार्थों से अपना पोषण प्राप्‍त करते हैं।

Littoral
वेलावासी, वेलांचली झील के किनारे या समुद्र तट के आस - पास तली में रहने वाले जीवों के लिए प्रयुक्‍त शब्द।

Littoral drift
वेलांचली अपवाह (अपसरण) समुद्र किनारे और पुलिन पर्यावरण में तरंग गति द्‍वारा संचलन।

Littoral zone
वेलांचली मंडल, वेलांचल 1. शुद्‍ध जल की झीलों के किनारे का वह क्षेत्र जहां पादप पाए जा सकते हैं। 2.समुद्री क्षेत्र का वह भाग जो उच्‍चतम तथा निम्‍नतम ज्वार - भाटा तलों के बीच में स्थित होता है।

Living fossil
जीवित जीवाश्म ऐसे जीवधारी जो प्रारंभिक काल से अब तक अपरिवर्तित ही चले आ रहे हैं और जिनके निकट संबंधी विलुप्‍त हो गए हैं। जैसे स्फीनोडॉन, गिंगो बाइलोबा।

Loam
दुमट, दोमट वह मृदा जिसमें 7 - 27 प्रतिशत मृत्‍तिका, 28 - 50 प्रतिशत गाद, एवं 52 प्रतिशत से कम बालू होती है।

Local climate
स्थानीय जलवायु ऐसे लघु क्षेत्र की जलवायु जिसमें कम दूरी के अंदर स्पष्‍ट विपर्यास पाए जाते हैं। ये विपर्यास, ढाल के मामूली अंतरों, मृदा के रंग एवं गठन, प्राकृतिक वनस्पति - आवरण तथा भूमिगत जल स्तर की निकटता आदि के कारण मिलते है।


logo